जेनेसिस 2025 से करने वाली है इलेक्ट्रिक व्हीकल का निर्माण

Edited By Piyush Sharma,Updated: 06 Sep, 2021 08:05 PM

genesis to manufacture electric vehicles from 2025

हुंडई की लग्ज़री व्हीकल विंग की जेनेसिस ने ऐलान किया है कि 2025 से इलेक्ट्रिक व्हीकल का निर्माण करने वाली है। 2022 में कंपनी ऑल-इलेक्ट्रिक G80 सैलून और GV60 क्रॉसओवर को लॉन्च करने वाली है। फिलहाल जेनेसिस की होल्डिंग कंपनी हुंडई अभी हाइड्रोजन फ्यूल...

ऑटो डेस्क : हुंडई की लग्ज़री व्हीकल विंग की जेनेसिस ने ऐलान किया है कि 2025 से इलेक्ट्रिक व्हीकल का निर्माण करने वाली है। 2022 में कंपनी ऑल-इलेक्ट्रिक G80 सैलून और GV60 क्रॉसओवर को लॉन्च करने वाली है। फिलहाल जेनेसिस की होल्डिंग कंपनी हुंडई अभी हाइड्रोजन फ्यूल वाली नेक्सो क्रॉसओवर ही सेल करती है। कंपनी ने वादा किया है कि वह आने वाले सालों में electrification policy में भी मुख्य भूमिका निभाएगी। इसी के साथ कंपनी का यह लक्ष्य है कि 2030 तक हाइड्रोजन फ्यूल सेल वाली लग्जरी गाड़ियां तैयार करे।

2035 तक बनेगी कार्बन फ्री production company

जेनेसिस 2035 तक ऑल इलेक्ट्रिक व्हीकल के इलावा पूरी तरह से कार्बन फ्री production company बनने के लक्ष्य को हासिल करने की कोशिश कर रही है। इसी के साथ कंपनी यह भी कोशिश करने वाली है वह हर साल चार लाख से ज़्यादा की यूनिट्स सेल कर सके।  वर्तमान समय में ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल के केवल आठ मॉडल ही इलेक्ट्रिक लाइन अप में शामिल हैं। जेनेसिस एक समय सीमा निर्धारित कर लक्ष्य को हासिल करने वाली हुंडई ग्रुप की पहला ब्रांड बन गई।

PunjabKesari

EV GV60 का सामने आया लुक

GV60 की पहली लुक जेनेसिस द्वारा पेश की गई है, जोकि जेनेसिस का पहला इलेक्ट्रिक वाहन है। इसके बाद GV70और GV80 मॉडल होंगे। एक अनुमान के अनुसार 58 और 77.8 बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा।

भारत में लॉन्चिंग का है प्लान 

जेनेसिस द्वारा अपनी लग्ज़री कारों के लिए भारत में बाज़ार का तलाश की जा रही है। एक जानकारी के अनुसार G80 सेडान और GV80SUV  को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसी के साथ G80 को तीन इंजन विकल्प के साथ अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में पेश किया जाएगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!