भारत में लॉन्च हुई 6 व 7 सीटर एसयूवी हुंडई अल्काजार, शुरुआती कीमत 16.30 लाख रुपए

Edited By Piyush Sharma,Updated: 18 Jun, 2021 06:14 PM

hyundai alcazar 6 and 7 seater suv launched in india

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार को अपनी 6 व 7 सीटर एसयूवी हुंडई अल्काजार को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 16.30 (एक्सशोरूम इंडिया) लाख रुपए तय की गई है। वहीं डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 16.53 (एक्सशोरूम इंडिया) तय की गई...

ऑटो डेस्क : हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने शुक्रवार को अपनी 6 व 7 सीटर एसयूवी हुंडई अल्काजार को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 16.30 (एक्सशोरूम इंडिया) लाख रुपए तय की गई है। वहीं डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 16.53 (एक्सशोरूम इंडिया) तय की गई है। बता दें, हुंडई मोटर इंडिया लॉन्च से पहले ही इस गाड़ी की बुकिंग शुरू कर चुकी है। 25000 रुपए का बुकिंग अमाउंट देकर बुकिंग की जा सकती है। कंपनी ने बताया उन्हें अभी तक 4,000 बुकिंग मिल चुकी हैं। 
PunjabKesari
नई अल्काजार में टू सीटिंग लेआउट मिलने वाला है। एक 6 सीटर होगा और एक 7 सीटर। भारतीय बाजार में इस गाड़ी को तीन अलग ट्रिम्स प्रैस्टीज, प्लैटीनम और सिग्नेचर में लॉन्च किया गया है। बात इंजन की करें तो इसमें 2.0 लीटर का पैट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलने वाला है। 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन 159hp की मैक्सिमम पावर और 192Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 1.5 लीटर का डीजल इंजन 115hp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि एल्काजार 9.5 सैकेंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। यह एसयूवी 6 स्पीड ऑटोमैटिक और मैनुअल गियर के साथ लॉन्च हुई है। इतना ही नहीं इस 7 सीटर एसयूवी में कंफर्ट, इको और स्पोर्ट ड्राइव मॉड्स तो मिलने ही वाले हैं, साथ ही ट्रैक्शन कंट्रोल का ऑप्शन भी मिलेगा। ट्रैक्शन कंट्रोल में आपके पास सैंड, स्नो और मड के ऑप्शन उपलब्ध होंगे। 
PunjabKesari
एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक अल्काजार का जो मैनुअल पैट्रोल वैरिएंट होगा वह 14.5kmpl की माइलेज देगा वहीं जो ऑटोमैटिक वैरिएंट होगा वह 14.2kmpl की माइलेज देगा। बात डीजल इंजन की करें तो उसमें मैनुअल गियरबॉक्स वाली गाड़ी में 20.4kmpl की माइलेज मिलेगी और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली गाड़ी में 18.1kmpl की माइलेज मिलेगी। हुंडई का दावा है कि अल्काजार अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला गाड़ी है

मिलेंगे कमाल के फीचर्स…

हुंडई अल्काजार में 10.25 इंच का डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने वाला है जो कि फर्स्ट इन सेगमेंट है। इसी के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम वो भी एंड्रॉयट ऑटो एंड एप्पल कार प्ले के साथ। सबसे खास फीचर है लेन चेंज कैमेरा जो कि आपको इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में दिखाई देगा, वो भी जब आप इंडीकेटर इस्तेमाल करेंगे। इसी के साथ इस गाड़ी में 360 डिग्री व्यू कैमरा मिलेगा। मिडल रो में सन शेड्स के साथ-साथ पैनोरमिक सनरूफ भी मिलने वाला है

PunjabKesari

टाटा, एमजी, महिंद्रा से टक्कर

अल्काजार भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स की सफारी, महिंद्रा एंड महिंद्रा की एक्सयूवी 500 और एमजी मोटर्स की हैक्टर प्लस को टक्कर देगी।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!