जीप Grand Cherokee 4Xe की पहली झलक आई सामने

Edited By Piyush Sharma,Updated: 09 Jul, 2021 08:22 PM

jeep grand cherokee 4xe first look

दुनिया के बड़े बड़े ऑटोमेकर्स अब Fossil Fuels (पेट्रोल-डीजल) को छोड़कर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मैन्यूफैक्चरिंग की तरफ बढ़ चुके हैं। इस लिस्ट में अब Jeep का नाम भी शामिल हो गया है। बताया जा रहा हिक Jeep की सभी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक वर्जन में लाया...

ऑटो डेस्क : दुनिया के बड़े बड़े ऑटोमेकर्स अब Fossil Fuels (पेट्रोल-डीजल) को छोड़कर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मैन्यूफैक्चरिंग की तरफ बढ़ चुके हैं। इस लिस्ट में अब Jeep का नाम भी शामिल हो गया है। बताया जा रहा हिक Jeep की सभी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक वर्जन में लाया जाएगा, इसकी शुरुआत Grand Cherokee 4xe से हो रही है। 2022 जीप ग्रांड चेरोकी 4xe प्लग इन हाइब्रिड की ये पहली आधिकारिक झलक है। ये जीप ब्रैंड की 80वीं सालगिरह के मौके पर किया गया है। Jeep Wrangler 4xe, Compass 4xe और Renegade 4xe के बाद Stellantis के स्वामित्व वाली अमेरिकी SUV निर्माता कंपनी का यह चौथा प्लग-इन हाइब्रिड व्हीकल है।

2021 न्यूयॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो और इसमें प्लग-इन हाइब्रिड वेरिएंट सहित ग्रैंड चेरोकी लाइनअप की पूरी सीरीज शामिल होगी। पावरट्रेन स्पेसिफिकेशन और दूसरे डिटेल्स अभी तक सामने नहीं आई हैं। इसकी कीमत क्या होगी, इसे लेकर भी ज्यादा डिटेल्स नहीं हैं। इनके बारे में ऐलान इसके ऑफिशियल लॉन्च के दौरान किए जाने की उम्मीद है। Stellantis ने इस बात की भी पुष्टि की है कि उसकी आने वाली सभी Wagoneer और Grand Wagoneer फुल साइज लग्जरी SUVs के ऑल इलेक्ट्रिक वर्जन उतारे जाएंगे। Stellantis का कहना है कि इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोग्राम के तहत सभी 14 ब्रैंड्स को इलेक्ट्रिक अवतार में उतारा जाएगा, Jeep भी इन्हीं 14 ब्रैंड्स में से एक है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!