Mercedes भारत में असेंबल हुई S-Class को जल्द करेगी लॉन्च, इतनी होगी कीमत

Edited By Piyush Sharma,Updated: 01 Oct, 2021 03:34 PM

mercedes will launch locally assembled s class in india

न्यू जनरेशन मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास को भारत में साल की शुरूआत में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 2.17-2.19 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) रखी गई थी। हालांकि यह पूरी तरह से इंपोर्टेड सीबीयू मॉडल था। फिलहाल मर्सिडीज अब भारत में ही असेंबल की गई एस-क्लास...

ऑटो डेस्क:न्यू जनरेशन मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास को भारत में साल की शुरूआत में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 2.17-2.19 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) रखी गई थी। हालांकि यह पूरी तरह से इंपोर्टेड सीबीयू मॉडल था। फिलहाल मर्सिडीज अब भारत में ही असेंबल की गई एस-क्लास को इंट्रोड्यू करने के लिए कमर कस रही है, जो एक सीकेडी यानी कि कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन यूनिट होगी और काफी कम खर्चीली होगी। स्थानीय रूप से असेंबल की गई एस-क्लास की कीमत की घोषणा 7 अक्टूबर, 2021 को होगी

एस-क्लास के अपकमिंग लोकली मेड मॉडल में इसके इंपोर्टेड लॉन्च मॉडल से कुछ फीचर्स कम मिलेंगे। इसमें 12.8-इंच पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट जैसी सुविधाएं तो मिलेंगे, लेकिन बर्मेस्टर 4डी सराउंड साउंड सिस्टम और रियर सीट एंटरटेनमेंट टचस्क्रीन जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड के हिसाब से फिट नहीं हो सकती हैं

सीकेडी एस-क्लास में वही पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्प होंगे, जो इसके मौजूदा सीबीयू मॉडल में हैं। इसमें एक इन-लाइन 6-सिलेंडर, डीजल इंजन और एक इन-लाइन 6-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी है। दोनों इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएंगे, हालांकि इसमें रियर-व्हील स्टीयरिंग या मर्सिडीज का 4Matic ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड फिट आएगा या नहीं ये देखने वाली बात होगी।

अनुमान के मुताबिक भारत में असेंबल होने वाली इस एस-क्लास की कीमत लगभग 1.75 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। उम्मीद है मर्सिडिज भारत में असेंबल हो रहे इस सीकेडी मॉडल को सीबीयू मॉडल से सस्ता रखेगा, क्योंकि पिछले-जीन W222 S 500 मॉडल को भी शुरू में CBU के रूप में लॉन्च किया गया था और बाद में इसे लोकली असेंबल किए गए मॉडल से बदल दिया गया, जिसने इसकी कीमत 21 लाख रुपये कम कर दी।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!