MG ने देश की पहली AI असिस्टेंस वाली कार ASTOR SUV 2021 को किया रिवील, जानिए क्या है कीमत.

Edited By Piyush Sharma,Updated: 15 Sep, 2021 05:09 PM

mg reveals the countrys first ai assisted car astor suv 2021

MG Motors ने अपनी नई MG ASTOR SUV 2021 पर से पर्दा हटा दिया है। यह इंडियन मार्केट में आने वाला MG का पाचवां प्रोडक्ट होगा। यह मॉडल ADAS (एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम) जैसी मॉडर्न टेक्नॉलॉजी से लैस होगा।

ऑटो डेस्क: MG Motors ने अपनी नई MG ASTOR SUV 2021 पर से पर्दा हटा दिया है। यह इंडियन मार्केट में आने वाला MG का पाचवां प्रोडक्ट होगा। यह मॉडल ADAS (एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम) जैसी मॉडर्न टेक्नॉलॉजी से लैस होगा। इस एसयूवी में आपको दो इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे। जिसके साथ ब्रिट डायनेमिक 220 टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा। इसका एक्सटीरियर बहुत हद तक MG की ZS EV जैसा ही रहने वाला है। हालांकि इसमें कुछ बदलाव भी किए गए हैं।

नई MG ASTOR SUV में ग्रिल पर एक अलग तरह का पैटर्न दिया गया है। ग्रिल के दोनों साइड पर LED  हेडलैम्प्स और प्रोजेक्टर सेट-अप भी है। हालांकि इसकी साइड प्रोफाइल में ज़्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। MG Astor के इंटीरियर को टू-टोन कलर थीम पर डिज़ाइन किया गया है।

PunjabKesari

अगर बात करें इसके इंटीरियर की तो इसमें 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसी के साथ इसमें एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, रियर AC वेंट, रेन-सेंसिंग वाइपर, डिजिटल की, कनेक्टेड कार टेक जैसी दूसरी सुविधाएं भी मिलने वाली हैं।

इसका इंजन 140PS की पावर और 220NM का टार्क जनरेट करता है। बात करें अगर नई MG ASTOR SUV2021 के राइवल्स की तो इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस या टाटा हैरियर के साथ होगा।

एमजी मोटर इंडिया के एमडी राजीव चाबा ने बताया कि, “हमने इंडियन ऑटोमोटिव मार्केट में अपनी नई एसयूवी के साथ कई ऐसे फीचर्स इंट्रोड्यूस किए हैं, जो पहली बार किसी कार में देखने को मिलेंगे। इस बार हमारे पास ऑटोनॉमस (लेवल 2) एमजी एस्टर है, जो पर्सनल एआई असिस्टेंट के साथ है। अपने खूबसूरत एक्सटीरियर, शानदार इंटीरियर और फ्यूचरिस्टिक टेक्नोलॉजी के साथ हमारा मानना है कि एस्टर एक एट्रैक्टिव पैकेज है जो कस्टमर्स को जरूर पसंद आएगा।"

PunjabKesari

नई एस्टर में पर्सनल AI असिस्टेंट सिस्टम दिया जाएगा, जिससे आप अपनी आवाज से म्यूजिक बजा सकते हैं। साथ ही इससे आप कॉलिंग कर सकते हैं और मैसेज भी कर सकते हैं।  इसी के साथ इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी दिया है।

MG एस्टर MG की i-SMART technology पर बेस्ड होगी। इस कार को फेस्टिव सीज़न में लॉन्च किए जाने का अनुमान है और इसकी कीमत 10 लाख से 16 लाख के बीच रहने की उम्मीद है।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!