Nissan Magnite SUV का भारत से निर्यात शुरू

Edited By Piyush Sharma,Updated: 21 Jun, 2021 09:29 PM

nissan magnite suv exports from india begin

निसान इंडिया की एसयूवी निसान मैग्नाइट दिसंबर में भारत में लॉन्च हुई थी। लॉन्च के बाद से कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री भारत में काफी बेहतर हुई है और इसने कंपनी के सेल्स नंबर को भी बढ़ाया है।

ऑटो डेस्क : निसान इंडिया की एसयूवी निसान मैग्नाइट दिसंबर में भारत में लॉन्च हुई थी। लॉन्च के बाद से कॉम्पैक्ट एसयूवी की बिक्री भारत में काफी बेहतर हुई है और इसने कंपनी के सेल्स नंबर को भी बढ़ाया है। अब इस कार को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है कि इस कार का अब भारत से निर्यात भी शुरू हो गया है। अब यह कार भारत के बाहर इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका और नेपाल भी चलती नजर आएगी। 
PunjabKesari
कंपनी के मुताबिक नेपाल के बाजार में निसान मैग्नाइट को काफी अच्छा रिस्पॉस मिला है। निसान इंडिया के प्रेसीडेंट, सिनान ओज़कोक ने कहा कि एक सफल वैश्विक लॉन्च के बाद, भारतीय उपभोक्ताओं द्वारा ऑल-न्यू निसान मैग्नाइट को बहुत पसंद किया गया है। उन्होंने कहा कि अपने बेदाग डिजाइन और लेटेस्ट तकनीक के साथ भारतीय बाजार में पहले से ही एक पहचान बनाने के बाद, नई निसान मैग्नाइट वैश्विक स्तर पर ग्राहकों के बीच उत्साह बढ़ा रही है। नेपाल के बाजार में ग्राहकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद और अधिक निर्यात बाजार तलाश रही है। निसान इंडिया भारत में अपनी मैग्नाइट एसयूवी को पांच वैरिएंट्स में बेच रही है, जिनमें XE, XL, XV, XV Premium और XV Premium (Optionl) शामिल हैं। इनमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। इसकी शुरुआती कीमत 5.59 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!