अहमदाबाद, 28 नवंबर (भाषा) गुजरात के नर्मदा जिले में अहमदाबाद और केवडिया के बीच चलने वाली सी-प्लेन सेवा रखरखाव के लिये करीब तीन सप्ताह के लिये बंद कर दी गयी है। इसका परिचालन करने वाली कंपनी स्पाइसजेट ने इसकी जानकारी दी।
अहमदाबाद, 28 नवंबर (भाषा) गुजरात के नर्मदा जिले में अहमदाबाद और केवडिया के बीच चलने वाली सी-प्लेन सेवा रखरखाव के लिये करीब तीन सप्ताह के लिये बंद कर दी गयी है। इसका परिचालन करने वाली कंपनी स्पाइसजेट ने इसकी जानकारी दी।
इस सेवा की शुरुआत एक महीने से भी कम समय पहले 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर की थी। पटेल की 182 मीटर की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ गुजरात के नर्मदा जिले में ही है।
स्पाइसजेट ने एक बयान में कहा कि विमान के अनिवार्य रखरखाव के कारण परिचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। इसे रखरखाव के लिये मालदीव स्थित एक संयंत्र में ले जाना होगा, क्योंकि अहमदाबाद में इस तरह का एक संयंत्र अभी निर्माणाधीन ही है।
कंपनी ने कहा कि विमान के वापस आने के बाद परिचालन पुन: शुरू हो जायेगा।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।
राजनीतिक स्वार्थ के चलते किसानों को गुमराह किया जा रहा है : पीयूष गोयल
NEXT STORY