राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा ने बाबा साहब के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए

Edited By Auto Desk,Updated: 14 Apr, 2022 01:52 PM

kamlesh dhanda offered flowers by lighting a lamp on the picture of baba saheb

बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के जयंती कार्यक्रम में मुख्यातिथि रही महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा

कैथल: हम भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार, भारत रत्न से सम्मानित डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर जी के 131वीं जयंती कार्यक्रम में उनकी विचारधाराओं के आदान-प्रदान तथा उनके जन-जन तक प्रसार और प्रचार के लिए एकत्रित हुए हैं। आज बाबा साहब की जयंती के साथ-साथ बैसाखी पर्व व महावीर जयंती की भी प्रदेश, जिलेवासियों को शुभकामनाएं। बाबा साहब सामाजिक समानता के लिए निरंतर संघर्षशील रहें, समाज सुधारक की भूमिका में रहे।

PunjabKesari

भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माता डा भीमराव रामजी अम्बेडकर का जन्म भले ही मध्य प्रदेश के इंदौर के पास महु में हुआ हो, लेकिन आज वह देश ही नहीं विश्वभर में कोने-कोने में फैले भारतीयों के दिल में विशेष स्थान रखते हैं। विपरीत परिस्थितियों में शिक्षा प्राप्त करने के दौरान समाज के अंदर जिन चुनौतियों का सामना बाबा साहब जी ने किया, वैसे उदाहरण कम ही देखने को मिलते हैं। उन्होंने उन चुनौतियों के समाधान का दृढ संकल्प लिया और अपनी मजबूत इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए जीवन भर विशेष प्रयास किए थे।

PunjabKesari

जीवन के 65 वर्षों में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, संवैधानिक इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करके बाबा साहब ने राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसे हम कभी भी भुला नहीं सकते। राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा ने कहा कि ‘बाबा साहब ने समता, समानता, बन्धुता एवं मानवता पर आधारित भारतीय संविधान को 2 वर्ष 11 महीने और 18 दिन के कठिन परिश्रम से तैयार कर 26 नवंबर 1949 को तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी का सौंपा था’। उन्होंने देश के समस्त नागरिकों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और व्यक्ति की गरिमा की जीवन पदति से भारतीय संस्कृति को अभिभूत होने की दिशा में मील का पत्थर स्थापित किया।

PunjabKesari

बाबा साहब आज से सात दशक पहले भी महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करने के लिए संघर्षरत रहे। उनके मूकनायक और बहिष्कृत भारत नामक समाचार पत्र महिला सशक्तिकरण पर आधारित थे। न्यूयार्क में पढाई के दौरान भी उनके मन में महिलाओं के उत्थान की दिशा में काम करने की इच्छा थी। वह मानते थे कि भारतीय महिलाओं की शिक्षा के लिए सकारात्मक कदम उठाने होंगे।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!