महम उपचुनाव में तांडव करने वाले आज ऐलनाबाद में हम पर आरोप लगा रहे हैं : सुभाष बराला

Edited By Devendra singh Ruhal,Updated: 09 Nov, 2021 05:04 PM

those who ransacked the meham by election are accusing us in ellenabad today

बराला ने कहा कि सब जानते हैं कि महम में कैसे अभय चौटाला मैं सरकारी मशीनरी का उस वक्त दुरुपयोग किया था

चंडीगढ़/देवेंद्र रुहल। भाजपा ऐलनाबाद उपचुनाव के प्रभारी सुभाष बराला ने अभय चौटाला की जीत कर उनके द्वारा लगाए गए आरोपों पर पलटवार किया है। बराला ने कहा कि महम उपचुनाव में तांडव करने वाले आज ऐलनाबाद में हम पर आरोप लगा रहे हैं। बराला ने कहा कि सब जानते हैं कि महम में कैसे अभय चौटाला मैं सरकारी मशीनरी का उस वक्त दुरुपयोग किया था। अभय चौटाला ने कहा यह शायद पहली बार हो रहा है कि कोई जीता हुआ उम्मीदवार हारने वालों पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगा रहा हो। सुभाष बराला ने कहा कि हमने बहुत मजबूती से चुनाव लड़ा, सरकार की नीतियों और फैसलों के आधार पर लोगों ने हमें वोट किया है। यही वजह है कि पिछले चुनाव से भी 10 फीसदी ज्यादा वोट हमें इस बार मिले हैं।

 

सुभाष बराला ने कहा कि किसान आंदोलन के चलते यह कहा जा रहा था कि इस बार बीजेपी का जनाधार घटेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ क्योंकि लोग भी समझते हैं कि जब सरकार बातचीत करने को तैयार है बावजूद उसके किसान नेता बातचीत के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। सुभाष बराला ने कहा अभय चौटाला अब दोबारा कभी इस्तीफा देने की गलती नहीं करेंगे जिस प्रकार से उनका उपचुनाव में अनुभव रहा है अब वह शायद ही कभी इस्तीफा दें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!