वीआईपी कल्चर बंद: पब्लिक के साथ जाम में फंसे ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर गडकरी

Edited By ,Updated: 02 May, 2017 12:17 PM

transport minister in jam

ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नीतिन गडकरी पंचकूला-शिमला हाईवे से नालागढ़-बद‌्दी हाईवे के लिए बनने वाले सुखोमाजारी बाईपास का नींव पत्थर रखने के लिए आए थे। गडकरी पिंजौर स्थित एयरोड्रम तक जेट प्लेन में आए और यहां से आगे बाय रोड सूरजपुर तक गए।

पंचकूला :  आए दिन सड़कों पर लगने वाले जाम में अक्सर लोगों झेलना पड़ता है, लेकिन 1 मई से वीआईपी कल्चर बंद होने के बाद जाम की परेशानियां नेताओं को भी झेलनी पड़ रही है। इसी समस्या से सोमवार को ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर गडकरी को रूबरू होना पड़ा।  ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नीतिन गडकरी पंचकूला-शिमला हाईवे से नालागढ़-बद‌्दी हाईवे के लिए बनने वाले सुखोमाजारी बाईपास का नींव पत्थर रखने के लिए आए थे। गडकरी पिंजौर स्थित एयरोड्रम तक जेट प्लेन में आए और यहां से आगे बाय रोड सूरजपुर तक गए। लेकिन रास्ते में ही उनकी गाड़ी जाम में फंस गई। जहां पब्लिक रोज जाम में फंसती है, वहां ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर की गाड़ी पर भी ब्रेक लग गए। मल्लाह मोड़ और एचएमटी लाइट पॉइंट के पास केंद्रीय मंत्री का काफिला फंस गया। 17 से 20 मिनट तक गडकरी जाम में फंसे रहे। उनके साथ सीएम खट्‌टर भी मौजूद थे।

 

एयरोड्रम से सूरजपुर के सफर में गडकरी का काफिला तीन बार जाम में फंसा। वजह बना बीजेपी युवा मोर्चा के जिला प्रधान योगेंद्र शर्मा की बाइकों का काफिला। गडकरी का काफिला जब सूरजपुर जा रहा था तो योगेंद्र शर्मा दर्जनों की संख्या में बाइक सवारों के साथ आगे-आगे जा रहे थे। बाइकों का काफिला धीरे-धीरे चल रहा था, इसलिए एक पुलिसकर्मी ने योगेंद्र को रोका। इस पर भाजपा नेता ने पुलिसवाले के साथ बहस की और उसकी वर्दी पर हाथ मारे। इसके बाद वीवीआईपी का रास्ता रुक गया। यह देखकर डीसीपी की गाड़ी से उनका गनमैन सुशील और अन्य कई कमांडो भाजपा नेता को समझाने आए। लेकिन योगेंद्र ने गनमैन सुशील को थप्पड़ मारा और उसका गला पकड़ लिया। इस वजह से रोड पर जाम लग गया। योगेंद्र के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 149, 332, 353, 283, 341, 186 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!