चैत्र नवरात्र मेले पर कोरोना का ग्रहण, लाइव टैलीकास्ट से होंगे माता मनसा देवी के दर्शन

Edited By Priyanka rana,Updated: 15 Mar, 2020 10:05 AM

will be able to see mata mansa devi through live telecast

चैत्र नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर माता मनसा देवी स्थित सभागार में बोर्ड के अधिकारियों की बैठक हुई।

पंचकूला(मुकेश) : चैत्र नवरात्र मेले की तैयारियों को लेकर माता मनसा देवी स्थित सभागार में बोर्ड के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व एम.डी.सी. बोर्ड के अध्यक्ष एवं उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने शिरकत की। 

PunjabKesari

बैठक में चैत्र मेले के दौरान नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक करने के लिए पूरे मेला परिसर में व्यापक स्तर पर बोर्ड, फ्लैक्स एवं प्रचार की अन्य सामग्री लगाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा लोगों को माता मनसा देवी के दर्शन करवाने के लिए लाइव टैलीकॉस्ट की सुविधा मुहैया करवाने पर निर्णय लिया गया, ताकि मेले में ज्यादा भीड़ एकत्र न हो। 

PunjabKesari

कहा गया है कि माता के दर्शनों के बाद लोग सीधे अपने घरों में तुरंत लौट जाएं। मेला परिसर में लगने वाले भंडारों पर रोक लगा दी है। इसके अलावा शाम के समय होने वाले भजन कीर्तन भी न करने और शोभायात्रा न निकालने का निर्णय लिया गया। 

सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाएगा : 
मेला परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे। मेला परिसर में सम्पूर्ण सफाई व्यवस्था पर विशेष बल दिया जाएगा और लोगों को बार-बार हाथ धोने के लिए जागरूक किया जाएगा। 

PunjabKesari

बैठक में माता मनसा देवी बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एस. यादव, कालका से पूर्व विधायक लतिका शर्मा, सिविल सर्जन डा. सर्वजीत कौर,  सदस्य शारदा प्रजापत, एस.डी.ओ. राकेश आहूजा सहित कई अधिकारी एवं बोर्ड के पदाधिकारी मौजूद रहे। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!