वजन कम करने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते। जिम से लेकर डाईट तक हर नुस्खा फेल साबित होता है
वजन कम करने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते। जिम से लेकर डाईट तक हर नुस्खा फेल साबित होता है लेकिन वावजूद इसके वजन कम नहीं हो पाता। आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा कॉकटेल मिक्सर जो वजन कम करने में आपकी मदद करेगा। इसके लिए आपको आधा गिलास पानी में एक नीबू,खीरा,एक टेबल स्पून अदरक,एक टेबल स्पून एलोवेरा तथा थोड़ा धनिया डालकर उसे पानी में डाले और रात को सोने से पहले इसका इस्तेमाल करें।
मोटापे के लिए रामबाण साबित होते है ये खाद्य पदार्थ
NEXT STORY