मौसम में जरा सा बदलाव आने पर गला,नाक और कान की इंफैक्शन सबसे पहले होती है। गलत खान-पान भी इसकी वजह माना जाता है। इससे गले,नाक औऱ कान में खराश,चिड़चिड़ापन,आलस के साथ-साथ और भी कई तरह की परेशानियां आ जाती है। इन छोटी-मोटी बीमारियों से बचने के लिएअ दवा से बेहतर...
मौसम में जरा सा बदलाव आने पर गला,नाक और कान की इंफैक्शन सबसे पहले होती है। गलत खान-पान भी इसकी वजह माना जाता है। इससे गले,नाक औऱ कान में खराश,चिड़चिड़ापन,आलस के साथ-साथ और भी कई तरह की परेशानियां आ जाती है। इन छोटी-मोटी बीमारियों से बचने के लिएअ दवा से बेहतर है घरेलू उपचार। घरेलू नुस्खों में अदरक और हल्दी को बैस्ट माना जाता है, इनमें मौजूद एंटी फंगल और एंटीसेप्टिक गुण हर तरह के संक्रमण से छुटकारा दिलाने में मददगार हैं। आप भी कफ और फ्लू से परेशान हैं तो आज हम वीडियो में Turmeric Ginger Latte Recipe को बारे में बता रहे हैं, जिससे आप इस परेशानी में एक हफ्ते में ही छुटकारा पा सकते हैं।
जांघों और ग्लूट को शेप में लाने के लिए करें ये वर्कआउट
NEXT STORY