आज कल रिबोंडिंग का क्रेज लड़कियों में काफी ज्यादा देखने को मिलता है।
आज कल रिबोंडिंग का क्रेज लड़कियों में काफी ज्यादा देखने को मिलता है। ऐसे में रिबोंडिंग के बारे में जानना और रीबांडिंग के बाद बालों की किस तरह देखभाल की जाए, इस विषय में जानना जरूरी है। दरअसल ज्यादातर लड़कियां खुशी और चाहत के रिबोंडिंग करा तो लेती हैं, लेकिन उन्हें इसके बाद की प्रक्रिया की जरा भी जानकारी नहीं है। नतीजतन उनके बाल कम समय में ही कर्ल हो जाते हैं। इतना ही नहीं बाल रूखे और बेजान भी दिखने लगते हैं।
असल में रिबोंडिंग एक प्रक्रिया है जिसके तहत रसायनों का इस्तेमाल कर बालों को स्ट्रेट किया जाता है। इस प्रक्रिया से बाल रिलैक्स मोड में आते हैं और लम्बे समय तक सीधे रहते हैं। बालों पर इसका प्रभाव ही पड़ता है। लेकिन कई बार इसके नकारात्मक असर भी देखने को मिलते हैं मसलन बालों का कमजोर हो जाना, बालों का झड़ना। रिबोंडिंग के तीन दिन बाद बाल धोए जाते हैं। यूं तो पार्लर या सैलून वाले बेहतर परिणाम के लिए खुद ही ग्राहक के बाल धोने को तरजीह देते हैं। लेकिन यदि आप खुद अपने बाल धो रही हैं तो ध्यान रखें कि गर्म पदार्थों से बालों को दूर रखें। रीबांडिंग के 6 माह बाद तक बालों कलर, स्ट्रीक्स या हाइलाइट्निंग नहीं करायी जा सकती। दरअसल इतने रसायनों के इस्तेमाल के कारण बालों को लम्बे समय तक आराम की जरूरत महसूस होती है। ऐसे में यदि आप दोबारा रसायनों का इस्तेमाल करेंगे तो बाल की सेहत बिगड़ सकती है। इसके साथ ही आप इस वीडियो के जरिए आच्छे टिप्स हासिल कर सकते हैं।
जानें कैसे आप पा सकती हैं ऑयली स्किन से छुटकारा
NEXT STORY