कोरोना वायरस से लड़ रहे कर्मवीरों के लिए अच्छी क्वालिटी वाले सस्ता...
नई दिल्ली : ITBP ने कोरोना वायरस से लड़ रहे कर्मवीरों के लिए अच्छी क्वालिटी वाले सस्ता पीपीई और मास्क तैयार करना शुरू कर दिया है। ट्रिपल लेयर मास्क की लागत 5 रुपये से भी कम है। बल की एस एस वाहिनी ने इसके लिए अपने फेब्रिकेशन सेन्टर में काम करना शुरू कर दिया है। अब तक करीब 1000 पीपीई और 2000 मास्क तैयार हो चुके हैं। आईटीबीपी प्रवक्ता विवेक पाण्डेय ने बताया कि इनकी खासियत यह है कि इनकी गुणवत्ता बहुत अच्छी है और इनको एनाइटीआरए रिसर्च और एम्स को दिखाया जा चुका है। यह अब तक के सबसे सस्ते दरों पर उपलब्ध पीपीई हैं जिनकी लागत मात्र 100 रुपये है जबकि ट्रिपल लेयर मास्क की लागत 5 रुपये से भी कम है। आईटीबीपी ने अपने क्वारंटाइन सेंटर और अस्पतालों में इसकी आपूर्ति भी शुरू कर दी है। इसी के साथ साथ आईटीबीपी ने चीन से सटी सीमा पर व्यापक सैनिटाइजेशन अभियान भी शुरू किया है।
20 साल के लड़के ने घर पर बनाया फेस शील्ड, संक्रमण से डॉक्टरों का करेगा बचाव
NEXT STORY