नए ट्रैफिक इंचार्ज ने संभाला चार्ज, ओवरस्पीड पर संस्पेंशन के लिए भेजे 35 लाइसेंस

Edited By Surinder Kumar,Updated: 07 Mar, 2021 12:56 PM

35 licenses sent for suspension on overspeed

मैहतपुर पुलिस चौकी के अधीन नए ट्रैफिक इंचार्ज के पदभार संभालते ही ट्रैफिक पुलिस की टीम ने रविवार को चंद घंटों में न केवल 46 वाहनों के ओवरस्पीड के चालान किए वहीं 35 लाइसेंस संस्पेंशन के लिए भी भेज दिए हैं।

ऊना(विशाल): मैहतपुर पुलिस चौकी के अधीन नए ट्रैफिक इंचार्ज के पदभार संभालते ही ट्रैफिक पुलिस की टीम ने रविवार को चंद घंटों में न केवल 46 वाहनों के ओवरस्पीड के चालान किए वहीं 35 लाइसेंस संस्पेंशन के लिए भी भेज दिए हैं। नए ट्रैफिक इंचार्ज के तौर पर हैड कांस्टेबल पुनीत शर्मा ने पदभार संभाला और उन पर आधारित टीम ने रविवार को हाइवे पेट्रोलिंग टीम के इंचार्ज मनोज कुमार की टीम के साथ नंगल-ऊना हाइवे पर संयुक्त नाके के दौरान स्पीडगन(डोप्लर राडार) से वाहनों की गति नापी।

इस दौरान दोपहर लगभग 12:30 बजे तक ही 46 ऐसे वाहन मिले जिनकी गति अधिकतम सीमा से अधिक थी जिसके चलते उनके चालान किए गए और 35 लाइसेंस संस्पेंशन के लिए भेजे गए। पुनीत शर्मा ने कहा कि मैहतपुर चौकी के अधीनस्त क्षेत्र के तहत ट्रैफिक व्यवस्था सुधारना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने चालकों से अपील करते हुए कहा कि ओवरस्पीड में वाहन न चलाएं और वाहनों की बेतरतीब पार्किंग न करें अन्यथा पुलिस टीम उनके खिलाफ कार्रवाई को अमल में लाएगी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!