पाबंदी के बावजूद स्वां से रेत निकालने पर 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By Surinder Kumar,Updated: 04 Aug, 2021 03:25 PM

a case has been registered against 15 people

पाबंदी के बावजूद स्वां में रेत का अवैध खनन करना खननकारियों को महंगा पड़ा है।

ऊना(विशाल स्याल): पाबंदी के बावजूद स्वां में रेत का अवैध खनन करना खननकारियों को महंगा पड़ा है। माइनिंग विभाग के गार्ड ने अवैध खनन करके रेत ढोकर ले जा रहे टै्रक्टर-ट्रालियों को घेर लिया और पुलिस को मौका पर बुलाया। पुलिस ने इस संबंध में ट्रैक्टर-ट्रालियों के कुल 14 चालकों व मालिकों एवं रेत लोड करवाने वाले एक व्यक्ति सहित कुल 15 लोगों के खिलाफ न केवल माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है बल्कि इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की भी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

पुष्टि करते हुए एस.पी. अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस थाना सदर में इस संबंध में सोमनाथ निवासी सन्तोषगढ़, इन्द्रजीत निवासी सन्तोषगढ, अभिषेक रिहल निवासी सनोली, गुरनाम सिंह, कृष्ण देव व महेन्द्र ङ्क्षसह निवासी तलवाडा तहसील नंगल, सुखविन्द्र सिंह निवासी सनोली, धर्मपाल निवासी डुकली तहसील नंगल जिला रोपड़, अवतार सिंह निवासी बरमला तहसील नंगल जिला रोपड़, पंकज कुमार निवासी सनोली, राम सिंह निवासी सुखसाल तहसील नंगल जिला रोपड़, जितेन्द्र कुमार निवासी सिंगा तहसील हरोली जिला ऊना,. प्रदीप कोहली निवासी अजौली तहसील नंगल जिला रोपड़, जोगिन्द्र सिंह निवासी गांव समतैन जिला बिलासपुर व पंकज कुमार निवासी वार्ड नंबर 6 संतोषगढ़ तहसील व जिला ऊना के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!