छठे वेतन आयोग की मांग को लेकर सोलन में एचआरटीसी कर्मियों का धरना प्रदर्शन

Edited By Auto Desk,Updated: 23 May, 2022 12:24 PM

demonstration of hrtc personnel for the demand of sixth pay commission

छठे वेतन आयोग की मांग को लेकर सोलन में एचआरटीसी कर्मियों का धरना प्रदर्शन

सोलन: सोलन के एचआरटीसी वर्कशॉप में एचआरटीसी कर्मियों ने सोमवार को गेट मीटिंग और धरना प्रदर्शन करके खराब पड़ी बसों और कल पुर्जों की कमी की हालत बयान की। साथ ही पुराने एरियर तथा छठे वेतन आयोग को लागू करने की भी मांग उठाई। इस दौरान एचआरटीसी कर्मी द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई वही अपने हक की लड़ाई को लेकर आगे भी धरना प्रदर्शन जारी रखने की बात कही गई। कर्मचारियों का कहना है कि उनकी जान से खिलवाड़ किया जा रहा है लेकिन सरकार और विभाग इस की जिम्मेदारी नहीं ले रहे हैं।
PunjabKesari
एचआरटीसी ड्राइवर यूनियन के प्रदेश सचिव मान सिंह ठाकुर ने बताया कि कई वर्षों से उनके एरियर बकाया है जिन्हें चुकाया नहीं जा रहा है। वहीं छठे वेतन आयोग को भी लागू नहीं किया जा रहा है। उन्होंने बसों को खस्ता हालत को लेकर भी सवाल उठाए और सोशल मीडिया पर चल रही HRTC बसों की हालत को बिलकुल सही बताया और कहा कि वर्कशॉप में कलपुर्जों और कर्मचारियों की भारी कमी के कारण बसों की यह हालत है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार अब भी नहीं मानती है तो 29 मई की रात 12:00 बजे से लेकर 30 मई रात 12:00 बजे तक 24 तक काम छोड़ो आंदोलन किया जाएगा, जिसका खामियाजा सरकार और निगम को भुगतना पड़ेगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!