जनसुविधाओं के लिए लाखों खर्च करेगा मन्दिर न्यास चिंतपूर्णी, मिलेंगी ये सुविधाएं

Edited By Surinder Kumar,Updated: 02 Dec, 2020 07:18 PM

temple trust will spend millions for public facilities

मुबारिकपुर बाई पास पर जनसुविधाओं के लिए मन्दिर न्यास चिंतपूर्णी लाखों रुपए खर्च करने जा रहा है। मुबारिकपुर बाई पास पर मन्दिर न्यास जन सुविधाओं हेतु शौचालय, पार्किंग व वर्षा शालिका का निर्माण करवाएगा। इससे दिल्ली, चंडीगढ़, लुधियाना, अमृतसर व जालंधर...

चिंतपूर्णी, (सुनील) : मुबारिकपुर बाई पास पर जनसुविधाओं के लिए मन्दिर न्यास चिंतपूर्णी लाखों  रुपए खर्च करने जा रहा है। मुबारिकपुर बाई पास पर मन्दिर न्यास जन सुविधाओं हेतु शौचालय, पार्किंग व वर्षा शालिका का निर्माण करवाएगा। इससे दिल्ली, चंडीगढ़, लुधियाना, अमृतसर व जालंधर की तरफ से आने वाले  श्रद्धालु इसका लाभ ले सकेंगे। इस नवनिर्मित बाईपास पर श्रद्धालू इन सुविधाओं का लाभ लेंगे।शौचालय के निर्माण के लिए न्यास द्वारा 19.98 लाख रुपए, पार्किंग व्यवस्था पर 14 लाख व  वर्षाशालिका, पानी बैंच आदि पर 16.67 लाख पर मन्दिर न्यास खर्च करेगा।

इसमें महिलाओं व पुरुषों के 4-4 शौचालय व नहाने के वॉशरूम व प्रतीक्षा स्थल होगा। इसके अतिरिक्त वर्षा शालिका में बैठने की व्यवस्था, साफ सफाई करने वाले कर्मचारी के लिए कमरा व दुकान की व्यवस्था होगी। दोनों स्तरों पर लगभग 15 कारों की पार्किंग व्यवस्था होगी।यह सुविधा मार्च 2021तक पूर्ण हो जाएगी। वहीं उप मंडल आयुक्त मनीष यादव ने बताया कि मंदिर न्यास श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है जिसके तहत विकास के कार्यों को मुबारकपुर बाईपास पर करवाया जा रहा है।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!