श्रीलंका में कचरे के बड़े ढेर में आग लगने से 4 बच्चों सहित 11 लोगों की मौत(Pics)

Edited By ,Updated: 15 Apr, 2017 02:29 PM

11 children including 4 children fire in a large pile of garbage in sri lanka

कोलंबो के उपनगर कोलोन्नावाला में 300 फुट ऊंचे कचरे के ढेर में आग लगने और फिर जलते हुए कचरे के पड़ोस की झुग्गियों में गिर जाने से 4 बच्चों समेत 11 लोगों...

कोलंबो: कोलंबो के उपनगर कोलोन्नावाला में 300 फुट ऊंचे कचरे के ढेर में आग लगने और फिर जलते हुए कचरे के पड़ोस की झुग्गियों में गिर जाने से 4 बच्चों समेत 11 लोगों की झुलसकर मौत हो गई है।  

अटॉर्नी नुवान बोपेज ने बताया कि उपनगर के मीथोटामुल्ला क्षेत्र में आगजनी से 50 से 100 मकान जल कर खाक हो गए हैं। दुर्घटनास्थल से सटे झुग्गी बस्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों को बचाने के लिए 400 से अधिक जवानों को तैनात किया गया है। कोलंबो गजट में अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि कचरे के ढ़ेर में आग लगने की घटना में चार बच्चों सहित 11 लोगों की जानें जा चुकी हैं। कचरे के ढेर में आग लगने के बाद जलता हुआ कचरा निकट की बस्ती में गिरा जहां स्थानीय निवासी उस वक्त पारंपरिक नव वर्ष मना रहे थे।

पुलिस ने बताया कि कुछ लोग अभी भी फंसे हो सकते हैं जिन्हें निकालने के लिए सेना के जवानों को तैनात किया गया है इसके अलावा सेना और वायु सेना के हेलीकॉप्टरों को आग बुझाने के काम में लगाया गया है। उन्होंने कहा कि कितना नुकसान हुआ है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।  पुलिस ने एक बयान में कहा,‘‘लोगों की तलाश का काम चल रहा है।’’गौरतलब है कि श्रीलंकाई संसद को हाल ही में बताया गया था कि कोलोन्नावा में दो करोड़ 30 लाख टन कचरे का विशाल ढेर स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा है। उस क्षेत्र के लोग कचरे के ढेर को हटाने के लिए लगातार प्रदर्शन करते करते रहे हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!