पेट में दर्द हुआ तो डॉक्‍टरों ने किया ऑपरेशन, निकला कुछ एेसा कि रह गया दंग

Edited By Isha,Updated: 19 Apr, 2018 05:42 PM

20 years ago was swallowed lighter now there was pain in the stomach

हाल ही में जब उस शख्स के पेट में भीषण दर्द उठा तो वह डॉक्टर के पास पहुंचा। जांच-पड़ताल के बाद डॉक्टर भी हैरान रह गए थे। उन्होंने ऑपरेशन कर पीड़ित के पेट से लाइटर को निकाल दिया है

 इंटरनैशनल डेस्कः हाल ही में जब उस शख्स के पेट में भीषण दर्द उठा तो वह डॉक्टर के पास पहुंचा। जांच-पड़ताल के बाद डॉक्टर भी हैरान रह गए थे। उन्होंने ऑपरेशन कर पीड़ित के पेट से लाइटर को निकाल दिया है, जबकि मरीज अस्पताल में भर्ती है। यह मामला यहां के सिचुआन प्रांत के चेंगदू इलाके का है।

13 अप्रैल को यहां पर दुजियानज्ञान पीपल्स हॉस्पिटल में एक 40 वर्षीय मरीज भीषण पेट दर्द और दस्त के दौरान खून आने की शिकायत लेकर पहुंचा था। जानकारी होने के बाद डॉक्टरों ने उसके पेट की एंडोस्कोपी की, जिसमें उसके पेट के भीतर एक लंबी और काले रंग की चीज नजर आई। ‘जियांगजी नेटवर्क टेलीविजन’ की रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टर ने बताया कि मरीज के पेट से लाइटर निकला था, जिसकी लंबाई नौ सेंटीमीटर थी। वह दिखने में चमकदार था। डॉक्टरों ने उस लाइटर के बारे में मरीज को बताया तो कुछ देर बाद उसे याद आया कि उसे वह गलती से करीब 20 साल पहले निगल गया था।

नहीं आई कभी कोई दिक्कत 
मरीज का कहना था कि उस लाइटर के कारण उसे पहले कभी दर्द या कोई और दिक्कत नहीं हुई थी। चूंकि लाइटर की ऊपरी परत बेहद चिकनी थी, लिहाजा उसे निकालने के लिए डॉक्टरों को दो बार ऑपरेशन करना पड़ा था। लाइटर निकालने के लिए इस ऑपरेशन में डॉक्टरों को करीब 10 मिनट लगे थे। डॉक्टरों ने कंडोम जैसी झिल्ली की मदद से लाइटर को मरीज के पेट से निकाला। ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों का कहना है कि अगर लाइटर अंतड़ियों के पास पहुंच जाता तो मरीज की जान भी जा सकती थी। अच्छी बात रही कि दो दशक गुजरने के बाद भी लाइटर के अंदर का ज्वलनशील पदार्थ (ब्यूटेन) लीक नहीं हुआ।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!