2008 में सिख खेल परिसर में हत्या करने वाले भारतीय को 82 साल की सजा

Edited By ,Updated: 24 Jan, 2016 03:54 PM

2008 sikh temple festival shooting man gets life in prison

अमरीका की एक अदालत ने 2008 में सैक्रामेंटो में एक सिख खेल परिसर में एक समारोह के दौरान अपने एक हमवतन की हत्या और एक दूसरे...

सान फ्रांसिस्को:अमरीका की एक अदालत ने 2008 में सैक्रामेंटो में एक सिख खेल परिसर में एक समारोह के दौरान अपने एक हमवतन की हत्या और एक दूसरे को घायल करने के लिए 30 साल के एक भारतीय व्यक्ति को 82 साल के कैद की सजा सुनाई । जानकारी के अनुसार सैक्रामेंटो की उपरी अदालत के न्यायाधीश रिचर्ड सूयोशी ने गत शुक्रवार को अमनदीप सिंह धामी को 31 अगस्त, 2008 को 26 साल के परमजीत सिंह की हत्या और परमजीत के सहयोगी साहिबजीत सिंह को घायल करने के लिए सजा सुनाई ।

दिनदहाड़े हत्या के बाद धामी घटनास्थल से फरार हो गया था । लोगों ने दूसरे हमलावर गुरप्रीत सिंह गोसल (28) को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। गोसल को 25 साल के कैद की सजा सुनाई गई है ।  धामी पांच साल के लिए भारत भाग गया था लेकिन 2013 में उसे कैलिफोर्निया प्रत्यर्पित कर दिया गया था ।

पिछले साल जून में धामी को दोषी करार दिया गया था । अभियोजकों ने कहा कि धामी और गोसल ने सैन होजे के एक नाइटक्लब में कुछ दिन पहले हुई एक भिड़ंत का बदला लेने के लिए पमरजीत और उसके आदमियों पर हमला किया था। दोनों विरोधी गुटों में काफी समय से विवाद चल रहा था। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!