इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर वीडियो शूट कर रहे 3 चीनी नागरिक गिरफ्तार

Edited By Isha,Updated: 21 Apr, 2018 11:56 AM

3 chinese citizens arrested for shooting video at islamabad airport

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर वीडियो बनाने के आरोप में चीन के तीन नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इस्लामाबाद पुलिस और एयरपोर्ट सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) के अधिकारियों

इस्लामाबादः पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर वीडियो बनाने के आरोप में चीन के तीन नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इस्लामाबाद पुलिस और एयरपोर्ट सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) के अधिकारियों ने चीनी नागरिकों को पकड़ा है, जो नया बनकर तैयार हुआ इस्लामाबाद एयरपोर्ट का ड्रोन की मदद से वीडियो शूट कर रहे थे। पाकिस्तान न्यूजपेपर एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने हवाईअड्डे के एक प्रवक्ता का हवाला देते हुए कहा कि ए.एस.एफ. अधिकारियों ने ड्रोन को निष्क्रिय करने के बाद तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

इस घटना के बाद सरकार ने नए हवाई अड्डे के उद्घाटन को 3 मई तक स्थगित कर दिया है। सिविल एविएशन अथॉरिटी (सीएए) ने पहले घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री अब्बासी द्वारा उद्घाटन के बाद नए हवाई अड्डे 20 अप्रैल को पूर्ण संचालन शुरू कर देंगे। प्रधानमंत्री के सलाहकार सरदार मेहताब अब्बासी ने नए हवाई अड्डे पर सिस्टम की विश्वसनीयता और दक्षता में सुधार के लिए और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप इसे लाने के लिए अतिरिक्त परीक्षण को पूरा करने के लिए सीएए को निर्देश दिया है। इस्लामाबाद से 30 किमी दूर इस एयरपोर्ट का कंस्ट्रक्शन 2007 में शुरू हुआ था।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!