घर लाई नई मशीन को यूज करने से पहले हुआ भयानक हादसा, मां ने FB पर दी वॉर्निंग

Edited By Isha,Updated: 17 Jul, 2018 03:14 PM

3 year old girl hanged in a washing machine mother gave the warning on fb

बच्चों की शरारते कभी कम नहीं होती। घर में जब कोई नया सामान खासकर कोई अप्‍लायंस आता है तो बड़ों से ज्‍यादा बच्‍चे खुश होते हैं। अमेरिका के कोलोरेडो की रहने वाली लिंडसे मैकाइवर

इंटरनैशनल डेस्कः बच्चों की शरारते कभी कम नहीं होती। घर में जब कोई नया सामान खासकर कोई अप्‍लायंस आता है तो बड़ों से ज्‍यादा बच्‍चे खुश होते हैं। अमेरिका के कोलोरेडो की रहने वाली लिंडसे मैकाइवर के घर नया वॉशिंग मशीन आया। लेकिन इससे पहले कि वह इस मशीन को इस्‍तेमाल करतीं, कुछ ऐसा हुआ कि उन्‍हें फेसबुक पर दुनियाभर के माता-पिता के लिए एक चेतावनी जारी करनी पड़ी। उनका यह पोस्‍ट वायरल हो गया है, जिसे खबर लिखे जाने तक 2 लाख 99 हजार से ज्‍यादा बार शेयर किया गया है।
PunjabKesari
लिंडसे ने बीते दिनों अपने फेसबुक पोस्‍ट में पूरी घटना का जिक्र किया। उन्‍होंने बताया कि वह नहीं चाहती कि जो हादसा उनकी तीन साल की बच्‍ची के साथ हुआ वह किसी और के भी साथ हो। लिंडसे के पोस्‍ट पर खबर लिखे जाने 75 हजार कॉमेंट्स आ चुके हैं।

लिंडसे ने पोस्‍ट में बताया कि 8 जुलाई को उनके पति एक नया फ्रंट-लोडिंग वॉश‍िंग मशीन लेकर आए। कपल ने मशीन को घर के बेसमेंट में लाउंड्री रूम में इंस्‍टॉल किया। उनके तीन छोटे-छोटे बच्‍चे हैं। तीनों को हिदायत दी गई कि वो मशीन के आसपास भी नहीं जाएं और इससे दूर ही रहें। बच्‍चों ने तब यह बात मान भी ली। लेकिन आख‍िरकार बच्‍चे तो बच्‍चे ही होते हैं। अगली सुबह उनके 4 साल के बड़े बेटे ने उन्‍हें रोते हुए जगाया। वह बुरी तरह डरा हुआ था और कुछ बोल भी नहीं पा रहा था।
PunjabKesari
उसने बताया कि उसकी छोटी बहन मशीन में है और वो रोने लगा। लिंडसे कहती हैं, ‘मेरे पति और मैं पलंग से कूदकर बेसमेंट की तरफ भागे। वहां पहुंचे तो हम भी डर गए। मेरी तीन साल की बेटी क्‍लोई मशीन में बंद थी। मशीन में पानी भर रहा था। वह लॉक हो गई थी और अंदर चीख रही थी, हालांकि हम उसकी आवाज नहीं सुन पा रहे थे। ‘हमने तत्‍काल मशीन का पावर ऑफ किया और बेटी को बाहर निकाला। वह सुरक्ष‍ित है।

हालांकि उसे कुछ चोटें आई हैं। हमने उस मशीन का अब तक इस्‍तेमाल नहीं किया था। बाद में देखने पर पता चला कि उसमें चाइल्‍ड लॉक का विकल्‍प है। लेकिन इस लॉक से सिर्फ मशीन पावर ऑन नहीं होगी। जबकि इसका दरवाजा खोलकर वह अंदर बंद हो सकते हैं।’
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!