नेपाल में सियासी घमासान जारीः PM ओली- प्रचंड के बीच 4 घंटे लंबी चली बैठक रही बेनतीजा

Edited By Tanuja,Updated: 19 Jul, 2020 11:30 AM

4 hour long meeting between pm oli prachanda ends without conclusion

चीन के उकसावे में आकर भारत के खिलाफ टिप्पणी करके नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली मुसीबत में फंसे हुए हैं। यहां सियासी घमासान के चलते ओली और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ''प्रचंड'' ...

इंटरनेशनल डेस्कः चीन के उकसावे में आकर भारत के खिलाफ टिप्पणी करके नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी.शर्मा ओली मुसीबत में फंसे हुए हैं। यहां सियासी घमासान के चलते ओली और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के बीच खींचतान बढ़ गई है। दोनों नेताओं के बीच तनाव समाप्त करने के लिए शनिवार को सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी की सर्वोच्च संस्था की बैठक चार घंटे की लंबी चर्चा के बाद भी बेनतीजा समाप्त हो गई। पार्टी के वरिष्ठ नेता गणेश शाह के अनुसार नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) की 9 सदस्यीय केंद्रीय सचिवालय की बैठक के दौरान कोई नतीजा नहीं निकला, हालांकि पार्टी नेताओं ने रविवार की स्थायी समिति की बैठक के दौरान पेश किए जाने वाले एजेंडा पर चर्चा की।

 

पार्टी प्रवक्ता एन श्रेष्ठ ने बैठक के बाद कहा कि बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आम सहमति से मुद्दों का हल किए जाने पर सहमति व्यक्त की। जबकि रविवार को होने वाली 45 सदस्यीय स्थायी समिति की बैठक से पहले दोनों नेताओं के पार्टी के शीर्ष निकाय के सम्मेलन के लिए सहमत होने पर नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी ने सचिवालय की बैठक बुलाई। रविवार को होने वाली स्थायी समिति की बैठक दोपहर बाद तीन बजे शुरू होगी। पार्टी के भीतर कलह को समाप्त करने के लिए ओली और प्रतिद्वंद्वी गुट की अगुवाई कर रहे प्रचंड को बातचीत के लिए और समय देने के वास्ते स्थायी समिति की बैठक रविवार तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।

 

इससे पहले हुई बैठकों में ओली ने प्रचंड नीत धड़े की मांग पर एनसीपी का अध्यक्ष पद छोड़ने या इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था। स्थायी समिति के अध्यक्ष गणेश शाह ने कहा कि रविवार को होने वाली स्थायी समिति की बैठक में केंद्रीय कार्यकारिणी समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक की तारीख की घोषणा की जा सकती है जिसमें प्रधानमंत्री ओली के भविष्य पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!