नाइजीरिया में जेल से भागने के दौरान 4 कैदियों की मौत, 36 फरार: पुलिस

Edited By Punjab Kesari,Updated: 28 Dec, 2017 05:20 PM

4 prisoners killed 36 absconding police fleeing prison in nigeria

दक्षिणी नाइजीरिया में जेल से भागने की कोशिश कर रहे चार कैदियों की वार्डन की गोली लगने से मौत हो गई और 36 कैदी फरार हो गए। राज्य पुलिस के प्रवक्ता ओगबाजी ने कल एक बयान में कहा, ‘‘अकवा इबोम राज्य में इकोत एकपेने जेल में ड्यूटी पर तैनात रसोईघर कर्मियों...

लागोस: दक्षिणी नाइजीरिया में जेल से भागने की कोशिश कर रहे चार कैदियों की वार्डन की गोली लगने से मौत हो गई और 36 कैदी फरार हो गए। राज्य पुलिस के प्रवक्ता ओगबाजी ने कल एक बयान में कहा, ‘‘अकवा इबोम राज्य में इकोत एकपेने जेल में ड्यूटी पर तैनात रसोईघर कर्मियों पर कुछ कैदियों ने हमला किया।’’  उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने रसोई के पास एक साथी कैदी से एक कुल्हाड़ी छीनते समय उसके सिर पर गहरी चोट पहुंचाई और इसके बाद वे जेल के पीछे के प्रवेश द्वार की ओर गए। उन्होंने कुल्हाड़ी से दरवाजा तोड़ा।’’  

उन्होंने बताया कि इस दौरान जेलकर्मियों के साथ मुठभेड़ में चार कैदियों की गोलियां लगने से मौत हो गई और सात अन्य को दोबारा पकड़ लिया गया। इनमें से 36 कैदी अब भी फरार है और उन्हें फिर से पकडऩे के लिए तलाश दलों को सक्रिय कर दिया गया है।’’  पुलिस ने यह नहीं बताया कि इस घटना के समय जेल में कुल कितने कैदी थे, लेकिन नाइजीरिया की जेलों में अकसर क्षमता से अधिक कैदी होते हैं। जो खराब परिस्थितियों में रह रहे हैं।  
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!