एक अनजान बच्चें की मदद के लिए आगे आए 4855 लोग, जानिए क्या है पूरा मामला

Edited By Isha,Updated: 06 Mar, 2019 12:39 PM

4800 people queue for blood donate test to help this 5 yr old fighting cancer

कहते है जिसे भगवान बचाना चाहे उसके लिए कोई न कोई रास्ता वो खुद ही खोल देता है। ऐसा ही कुछ चम्तकरा ही देता 5 वर्षीय Oscar Saxelby Lee के साथ हुआ है। ऑस्कर ब्लड कैंसर से पीड़ित थी और उसे Stem Cells और ब्लड की जरूरत थी। आपको ये बात सुनकर हैरानी होगी कि...

इंटरनेशनल डेस्कः कहते है जिसे भगवान बचाना चाहे उसके लिए कोई न कोई रास्ता वो खुद ही खोल देता है। ऐसा ही कुछ चमत्कार ही देता 5 वर्षीय Oscar Saxelby Lee के साथ हुआ है। ऑस्कर ब्लड कैंसर से पीड़ित थी और उसे Stem Cells और ब्लड की जरूरत थी। आपको ये बात सुनकर हैरानी होगी कि स्टेम सैल देने के लिए कुल 4855 लोग आगे आए। वह लोग इस मासूम की जिंदगी बचाना चाहते थे।
PunjabKesari
रिपोर्ट के मुताबिक, Pitmaston Primary School ने एक ऑनलाइन पोस्ट करके ऑस्कर के लिए खून की मांग की थी, जिसके लिए कई मददगार लोग वहां पहुंचे। तेज बारिश हो रही थी लेकिन लोगों ने फिर भी अपना ब्लड मैच करवाने के लिए लाइन में खड़े रहे। ऐसा नहीं है कि सभी 4855 लोग एक दिन ही वहां पहुंच गए। इतने लोगों ने खुद को रेजिस्टर किया है ऑस्कर की मदद और टेस्ट करवाने के लिए।
PunjabKesari
ऑस्कर के लिए चलाए गए इस इस कैंपेन में लोगों ने दो-तीन दिन तक हिस्सा लिया। शनिवार 2 मार्च और 3 मार्च को लोग भारी संख्या में उसके लिए पहुंचे। ये कैंपेन एक मिसाल तब बन गया जब कुल गिनती का पता चला कि किस तरह से आम आदमी अपनी लाइफ के कुछ कीमती पल एक 5 साल के बच्चे के नाम कर रहे हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि जिसका ब्लड ऑस्कर से मैच होगा उन्हीं की आगे जरूरत पड़ेगी लेकिन इतने लोगों की संख्या से डॉक्टर्स भी हैरान हैं।
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!