न्यूजीलैंड की मस्जिदों में आतंकी हमले के बाद 9 भारतीय लापता

Edited By Seema Sharma,Updated: 15 Mar, 2019 05:49 PM

49 people killed in indiscriminate firing in new zealand mosques

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने बताया कि शुक्रवार को क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में हुई फायरिंग में 49 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि इस हमले के बाद 9 भारतीय लोग लापता हो गए हैं।न्यूजीलैंड में भारतीय राजनयिक ने...

इंटरनेशनल डेस्कः न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने बताया कि शुक्रवार को क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में हुई फायरिंग में 49 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं अब खबर आ रही है कि इस हमले के बाद 9 भारतीय लोग लापता हो गए हैं।न्यूजीलैंड में भारतीय राजनयिक ने इसकी जानकारी दी है।


जैसिंडा अर्डर्न ने कहा कि डीन एवेन्यू मस्जिद में 39 लोग मारे गए और लिनवुड एवेन्यू मस्जिद में 10 अन्य लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि यह आतंकी हमला था। प्रधानमंत्री जैसिंडा ने इस गोलीबारी को न्यूजीलैंड के सबसे काले दिनों में से एक बताया। मस्जिदों में दोपहर को जब हमला हुआ, उस समय लोगों की भीड़ वहां जुम्मे की नमाज के लिए एकत्र थी और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सदस्य वहां पहुंच रहे थे।

 

PunjabKesari

पुलिस ने शहर के स्कूलों से लॉकडाउन हटा दिया है। स्कूलों में किसी के अंदर या बाहर जाने पर प्रतिबंध लग गया था। लॉकडाउन हटने के बाद घबराए हुए अभिभावक अपने बच्चों को लेने स्कूल पहुंचे। न्यूजीलैंड पुलिस ने एक बयान में कहा कि पुलिस अब यह पुष्टि कर सकती है कि क्राइस्टचर्च में सभी स्कूलों पर लगा लॉकडाउन हटा दिया गया है। न्यूजीलैंड की पीएम ने कहा कि संयुक्त खुफिया समूह को तैनात किया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेना के अतिरिक्त पुलिस कर्मचारियों को इलाके में भेजा जा रहा है। एयर न्यूजीलैंड ने आज रात क्राइस्टचर्च से बाहर सभी टर्बोप्रॉप उड़ानों को रद्द कर दिया है और सुबह स्थिति की समीक्षा करेगा। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जेट सेवाओं का संचालन जारी है।
PunjabKesari

4 संदिग्ध गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त माइक बुश ने कहा कि चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें से तीन पुरुष हैं और एक महिला है। उन्होंने कहा कि हमलावरों के वाहनों से जुड़े संदिग्ध आईईडी पाए गए जिसे सेना ने निष्क्रिय कर दिया है। इससे पहले न्यूजीलैंड हेराल्ड ने एक चश्मदीद के हवाले से बताया कि कम से कम दो बंदूकधारियों ने गोलीबारी की। एक अन्य चश्मदीद इदरीस खैरूद्दीन ने बताया कि उसे गोलियों की आवाज सुनकर पहले लगा कि कहीं निर्माण कार्य चल रहा है या ऐसा ही कुछ लेकिन कुछ ही देर में लोग इधर-उधर भागते और चीख-पुकार मचाते नजर आये। हमले के समय मस्जिद में लगभग 200 लोग मौजूद थे।

PunjabKesari

आस्ट्रेलिया का है बंदूकधारी
आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने जानकारी दी कि गोलीबारी करने वाला बंदूकधारी आस्ट्रेलिया का है। मॉरिसन ने कहा कि एक चरमपंथी, दक्षिणपंथी, हिंसक आतंकवादी ने गोलीबारी की। वह आस्ट्रेलिया में जन्मा नागरिक है। उन्होंने और जानकारी देने से इनकार कर दिया और कहा कि न्यूजीलैंड के प्राधिकारियों के नेतृत्व में जांच की जा रही है। गोलीबारी से ठीक पहले नमाज अदा करने के लिए मस्जिद में प्रवेश कर रहे बंगलादेशी क्रिकेट टीम के सदस्य इस हमले में बाल-बाल बच गए। स्थानीय मीडिया ने बताया कि एक बंदूकधारी ने मध्य क्राइस्टचर्च के हेगले पार्क स्थित मस्जिद अल नूर में अचानक गोलीबारी शुरू कर दी जहां बंगलादेशी क्रिकेट टीम के सदस्य पहुंचने ही वाले थे।

PunjabKesari

सुरक्षित है बंगलादेशी क्रिकेट टीम
हमले में क्रिकेट टीम के किसी भी सदस्य को चोट नहीं पहुंची है। सभी सदस्य सुरक्षित हैं। हमले के कारण न्यूजीलैंड और बंगलादेश के बीच शनिवार को शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। हमले के बाद बंगलादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने ट्वीट कर कहा कि पूरी टीम हमले में सुरक्षित बच गई है। डरावना अनुभव, कृपया हमारे लिए दुआ करें। दूसरा हमला क्राइस्टचर्च के उपनगरीय इलाके की एक मस्जिद में हुआ।

 

PunjabKesari

गोलीबारी का वीडियो शेयर न करें- पुलिस
पुलिस ने गोलीबारी संबंधी कोई भी वीडियो साझा नहीं करने की चेतावनी दी है। दरअसल, ऑनलाइन मौजूद एक वीडियो में एक बंदूकधारी मस्जिद में लोगों पर गोली चलाते समय वीडियो बनाते दिख रहा है। पुलिस ने ट्वीट किया कि पुलिस जानती है कि क्राइस्टचर्च में हुई घटना के संबंध में एक बहुत ही तकलीफदेह वीडियो ऑनलाइन साझा किया जा रहा है। हम अपील करेंगे कि यह लिंक साझा नहीं किया जाए। हम फुटेज हटाने की कोशिश कर रहे हैं। एएफपी को यूट्यूब पर मिली वीडियो की प्रति में छोटे बालों वाला एक व्यक्ति मस्जिद की ओर वाहन चलाकर जाते दिख रहा है। व्यक्ति की दाढी-मूंछ नहीं है। मस्जिद में घुसते ही वह गोलीबारी करता है। जिस फेसबुक और ट्विटर अकाउंट से वीडियो पोस्ट की गई थी, उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!