अलगाववादी नेताओं की कारावास के खिलाफ 50,000 लोगों किया प्रदर्शन

Edited By Pardeep,Updated: 27 Oct, 2019 03:46 AM

50 000 people demonstrated against the imprisonment of separatist leaders

स्पेन के बार्सिलोना में कैटलोनिया के अलगाववादी नेताओं की कारावास के खिलाफ आयोजित प्रदर्शनों में शनिवार को लगभग 350,000 लोगों ने हिस्सा लिया। बार्सिलोना के ‘अरबन गाडर्'' ने बताया कि कैटलोनिया की ‘नेशनल असेंबली'' और ओमनियम सांस्कृतिक सार्वजनिक संगठनों...

मैड्रिडः स्पेन के बार्सिलोना में कैटलोनिया के अलगाववादी नेताओं की कारावास के खिलाफ आयोजित प्रदर्शनों में शनिवार को लगभग 350,000 लोगों ने हिस्सा लिया।

बार्सिलोना के ‘अरबन गार्ड' ने बताया कि कैटलोनिया की ‘नेशनल असेंबली' और ओमनियम सांस्कृतिक सार्वजनिक संगठनों इन प्रदर्शनों का आयोजन किया, जिसका सौ से अधिक संघठनों, संस्थाओं और ट्रेड यूनियनों ने समर्थन किया था। प्रदर्शन में शामिल कैटलोनिया के प्रेसिडेंट क्विम टोरा ने कहा, ‘‘हमलोग जनता की इच्छा के साथ जाएंगे।''

उल्लेखनीय है कि स्पेन के सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2017 में अनाधिकृत क्षेत्रीयन स्वतंत्रता जनमत संग्रह में भूमिका निभागने 12 अलगववादी नेताओं में से नौ को कारावास की सजा सुनाई है, जिसके विरोध में लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। उधर, वोक्स पार्टी ने भी शनिवार को मध्य मैड्रिड में स्पेन की एकता की रक्षा के लिए एक रैली का आयोजन किया, जिसमें 20 हजार लोगों ने हिस्सा लिया। इस दौरान वोक्स पार्टी के नेता सेंटियागो अबस्कल ने सरकार से कैटलोनिया के अलगाववादी पाटिर्यों पर प्रतिबंध लगाने की मांग की।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!