प्रग्नैंसी को समझ रही थी वजन बढ़ने का कारण, डिलीवरी दौरान सच्चाई जान उड़ गए होश

Edited By Tanuja,Updated: 30 Jun, 2018 05:57 PM

50 pound ovarian cyst responsible for woman s mysterious weight gain

अमरीका की एक महिला के वजन बढ़ने का कारण सामने आने पर डाक्टर्स हैरान रह गए। यहां की कायला रान (30) कई महीनों से पेट दर्द से परेशान थीं। सूजन के साथ-साथ उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी थी...

वाशिंगटन: अमरीका की एक महिला के वजन बढ़ने का कारण सामने आने पर डाक्टर्स हैरान रह गए। यहां की कायला रान (30) कई महीनों से पेट दर्द से परेशान थीं। सूजन के साथ-साथ उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी थी। उनका वजन लगातार बढ़ता जा रहा था और इसे कम करना असंभव लग रहा था। लोग उनसे पूछने लगे थे कि क्या वे प्रैगनेंट हैं?

काफी लोगों को तो लग रहा था कि उनके पेट में शायद जुड़वा बच्चे हैं। जब डिलीवरी का समय नजदीक आया तो लोगों ने घरेलू सामान आदि लाने में उनकी मदद भी की लेकिन हाल ही में कायला रान को जो पता लगा उसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल, कायला प्रैगनेंट नहीं थी, बल्कि उनकी ओवरी में तरबूज के आकार का सिस्ट (एक प्रकार का ट्यूमर) पल रहा था। जैसे-जैसे यह बड़ा हो रहा था शरीर के अन्य अंगों को दबा रहा था, जो जानलेवा साबित हो सकता था।

मई में सर्जरी के जरिए कायला रान की ओवरी और 50 पाउंड (करीब 23 किलो) का सिस्ट निकाल दिया गया। डॉक्टरों का कहना है कि उन्होंने अब तक इतना बड़ा सिस्ट नहीं देखा था। अलबामा के जैकसन हॉस्पिटल के अधिकारियों ने इस सप्ताह सर्जरी के बारे में जानकारी दी। कायला रान का कहना है कि सर्जरी के बाद उनका करीब 75 पाउंड वजन घट गया है। कायला रान कहती हैं कि मैं लगातार स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों से परेशान थी और कोई हल नहीं निकल रहा था।

इसके बाद मेरी मां मुझे नजदीकी जैक्सन हॉस्पिटल  ले गईं। वहां पहले तो डॉक्टरों ने बताया कि उनके पेट में कुछ ठोस दिख रहा है. बाद में बताया कि पेट नहीं बल्कि ओवरी में हैं और इसे तत्काल निकालना पड़ेगा। वह कहती हैं कि, 'मुझे याद है कि मैं जब भी इसके बारे में बात करती तो चीख पड़ती'।  कायला रान  ने अपने शुरुआती दिनों के अनुभवों को साझा करते बताया कि जब लोग उससे प्रैगनेंसी को लेकर तरह-तरह के सवाल करते थे तो वह भी मजाक में उन्हें कहती कि 'मैं इसका नाम टैको-बेल रखने जा रही हूं'। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!