दक्षिण पेरु में लगा 7.2 की तीव्रता का भूकंप का झटका, डरकर सड़कों पर आए लोग

Edited By Pardeep,Updated: 26 May, 2022 09:28 PM

7 2 magnitude earthquake shakes southern peru frightening people on the streets

दक्षिण पेरु के सुदूर क्षेत्र में बृहस्पतिवार को 7.2 तीव्रता वाले भूकंप का शक्तिशाली झटका आया जिसके बाद पड़ोसी बोलीविया में लोग डरकर सड़कों पर उतर आए। हालांकि जानमाल के नुकसान की फिलहाल

लीमाः दक्षिण पेरु के सुदूर क्षेत्र में बृहस्पतिवार को 7.2 तीव्रता वाले भूकंप का शक्तिशाली झटका आया जिसके बाद पड़ोसी बोलीविया में लोग डरकर सड़कों पर उतर आए। हालांकि जानमाल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है। 

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह 7:02 बजे (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार दोपहर 12:02 बजे) आए भूकंप का केंद्र अजनगारो से पश्चिम-उत्तर पश्चिम में 13 किलोमीटर दूर था। लेकिन यह जमीन से 218 किलोमीटर की अत्यधिक गहराई में था। 

भूकंप से पड़ोसी बोलीविया की राजधानी ला पाज में और पेरु के शहरों आरेक्विपा, टाक्ना और कस्को के साथ ही उत्तरी चिली के कुछ शहरों में कुछ इमारतें हिल गईं। हालांकि, स्थानीय अधिकारियों और रेडियो केंद्रों ने जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं दी है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!