फिलीपीन में नौकाएं डूबने से 7 लोगों की मौत, 31 को बचाया गया

Edited By Pardeep,Updated: 03 Aug, 2019 09:42 PM

7 killed 31 rescued by sinking boats in philippine

फिलीपीन के दो द्वीपीय प्रांतों के बीच शनिवार को समुद्र में खराब मौसम की वजह से तीन नौकाओं के डूबने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जबकि 31 अन्य को बचा लिया गया। तटरक्षक ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि खराब मौसम के कारण गुइमारस और इलोइलो...

मनीलाः फिलीपीन के दो द्वीपीय प्रांतों के बीच शनिवार को समुद्र में खराब मौसम की वजह से तीन नौकाओं के डूबने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई जबकि 31 अन्य को बचा लिया गया। तटरक्षक ने यह जानकारी दी।
PunjabKesari
पुलिस ने बताया कि खराब मौसम के कारण गुइमारस और इलोइलो प्रांतों के बीच अंतरद्वीपीय नौकाएं या तो पलट गईं या समुद्र में डूब गईं। इस दौरान तेज हवाएं चलने के साथ बारिश हुई। तटरक्षक और पुलिस की ओर से ग्रामीणों के साथ मिलकर खोज अभियान चलाया जा रहा है। तटरक्षक के प्रवक्ता अरमांड बलिलो ने बताया कि मृतकों छह महिलाएं और एक पुरूष शामिल है।
PunjabKesari
उन्होंने बताया यात्री नौका एम/बी चीची में 42 यात्री सवार थे। अन्य नौका एम/बी कीझा में कथित तौर पर चालक दल के चार सदस्य थे। वहीं तीसरी नौका एम/बी जेनी में अज्ञात संख्या में लोग सवार थे जिन्हें बचा लिया गया।

 

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!