भारत में तबाही मचाने के बाद बांग्लादेश में चक्रवात तूफान ‘अम्फान’ का कहर, 7 लोगों की मौत

Edited By Seema Sharma,Updated: 21 May, 2020 12:41 PM

7 people dead in bangladesh due to cyclone amphan

भारत के पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तबाही मचाने के बाद शक्तिशाली चक्रवाती तूफान अम्फान बांग्लादेश की तरफ बढ़ा। बांग्लादेश में तूफान से छह साल के बच्चे समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है। चक्रवात अम्फान ने बांग्लादेश में भी कहर मचा रखा है। कई...

इंटरनेशनल डेस्क : भारत के पश्चिम बंगाल और ओडिशा में तबाही मचाने के बाद शक्तिशाली चक्रवाती तूफान अम्फान बांग्लादेश की तरफ बढ़ा। बांग्लादेश में तूफान से छह साल के बच्चे समेत कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है। चक्रवात अम्फान ने बांग्लादेश में भी कहर मचा रखा है। कई इलाके जलमग्न हो गए और सैकड़ों मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। करीब दो दशकों में क्षेत्र में अब तक के सबसे विनाशकारी चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ ने बुधवार शाम को बांग्लादेश में दस्तक दी। यह चक्रवात ‘सिद्र’ के बाद से सबसे शक्तिशाली तूफान है।

PunjabKesari

2007 में ‘सिद्र’ चक्रवात से करीब 3,500 लोगों की मौत हुई थी। ढाका ट्रिब्यून ने बताया कि बांग्लादेश के तटीय जिलों में चक्रवात से कई निचले इलाके डूब गए, तटबंध टूट गए, पेड़ उखड़ गए और मकान क्षतिग्रस्त हो गए। उसने बताया कि चक्रवाती तूफान के भारत और बांग्लादेश की तटरेखा पर दस्तक देने पर कम से कम से सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बर्गुना, सत्खिरा, पिरोजपुर, भोला और पटुआखली जिलों के लोग शामिल हैं। खबर में अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि बर्गुना में डूबने से 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई जबकि सत्खिरा में पेड़ गिरने से 40 वर्षीय महिला की मौत हो गई। पिरोजपुर में 60 वर्षीय व्यक्ति पर दीवार गिरने से उसकी मौत हो गई।

PunjabKesari

भोला में तूफान के कारण दो लोगों ने जान गंवाई। पटुआखली में पेड़ गिरने से छह वर्षीय लड़के की मौत हो गई। इस बीच कालापाड़ा उपजिला अधिकारी अबू हसनत ने बताया कि चक्रवात तैयारी कार्यक्रम (सीपीपी) के नेता शाह आलम का शव नौ घंटे बाद बरामद कर लिया गया। वह कालापाड़ा उपजिला में एक नहर में नौका डूबने के बाद लापता हो गए थे। खबर में बताया गया है कि आलम समेत सीपीपी स्वयंसेवकों को लेकर जा रही एक नौका तूफान की चपेट में आने के बाद बुधवार सुबह एक नहर में डूब गई। मौसम विज्ञानी अब्दुल मन्नन के हवाले से बताया गया कि चक्रवात ‘अम्फान’ ने करीब 160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बुधवार को शाम पांच बजे बांग्लादेश तट पार करना शुरू किया। बांग्लादेश ने 20 लाख से अधिक लोगों को शिविरों में भेजा और इस शक्तिशाली तूफान से निपटने के लिए सेना को तैनात किया है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!