इराक सेना ने  मार गिराए आई.एस. के 74 आतंकी

Edited By ,Updated: 25 Oct, 2016 03:09 PM

74 terrorist killed in clashes between iraqi force

इराक के किरकुक शहर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच लड़ाई के दौरान 74 आतंकवादियों समेत करीब 131 लोग मारे गए...

बगदाद:   इराक के किरकुक शहर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच लड़ाई के दौरान 74 आतंकवादियों समेत करीब 131 लोग मारे गए, जबकि 150 अन्य घायल हुए हैं। EFE न्यूज के अनुसार किरकुक के गवर्नर नाजमेद्दीन करीन ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार एवं रविवार के बीच हुई झड़पों में इराकी और कुर्दिश सुरक्षाबलों ने आईएस के 74 आतंकियों को मार गिराया।

उन्होंने कहा कि इस दौरान, आईएस के कई आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक इराकी नेता भी शामिल है। करीन के मुताबिक, शहर में आईएस के गुट में 100 आतंकवादी हैं, जिनमें अधिकांश इराक के ही हैं। किरकुक के एक चिकित्सकीय सूत्र ने EFE से कहा कि आईएस के 74 आतंकियों के अलावा सुरक्षा बलों के कुछ जवान समेत 57 आम नागरिक भी मारे गए हैं।

शुक्रवार को हुई झड़प के बाद इराक के कुर्दिस्तान क्षेत्र के कई शहरों में और अधिक सुरक्षाबल भेजे गए हैं। मोसूल को आईएस के कब्जे से मुक्त कराने के लिए सोमवार को लगातार आठवें दिन भी झड़पें जारी रहीं। इराकी सुरक्षाबलों तथा कुर्दिश पेशमर्गा का उद्देश्य आईएस को मोसूल से खदेड़ना है, जिस पर उन्होंने जून 2014 से ही कब्जा कर रखा है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!