जर्मनी में रिफाइनरी में आग लगने के बाद हुए धमाके में 9 लोग घायल

Edited By Pardeep,Updated: 01 Sep, 2018 10:37 PM

9 people injured in blast after burning fire at refinery in germany

दक्षिणी जर्मनी के एक रिफाइनरी में शनिवार को आग लगने के बाद विस्फोट हुआ जिससे कम से कम नौ लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने रिफाइनरी के पास में रह रहे लगभग 1800 स्थानीय लोगों को वहां से हटाकर इलाका खाली कराया। पुलिस ने यह जानकारी दी।​​​​​​​इंगोलस्टाड के...

बिर्लिन: दक्षिणी जर्मनी के एक रिफाइनरी में शनिवार को आग लगने के बाद विस्फोट हुआ जिससे कम से कम नौ लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने रिफाइनरी के पास में रह रहे लगभग 1800 स्थानीय लोगों को वहां से हटाकर इलाका खाली कराया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इंगोलस्टाड के निकट बेवेरियन शहर में बायेरनोइल समूह द्वारा चलाई जा रही इस रिफाइनरी में सुबह पांच बजकर 30 मिनट पर विस्फोट हुआ। पुलिस ने एक बयान में बताया कि तीन पीड़ित मध्यम या गंभीर रूप से घायल हैं। घटनास्थल पर 400 दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं। अधिकारियों ने सतर्कता बरतते हुए पास के कस्बों वोहबर्ग और इर्शचिंग में रह रहे 1800 लोगों को वहां से हटाकर इलाका खाली कराया है।       
    
    

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!