कोरोना वायरस जंग में मारे गए 3.42 लाख लोग, जर्मनी महामारी को मात देने में सबसे आगे

Edited By Tanuja,Updated: 24 May, 2020 01:28 PM

90 percent corona patients in germany became healthy

किलर कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। इस जंग में  अब तक 53,68,262  लोग संक्रमित हैं और 3,42,341 की मौत हो ...

इंटरनेशनल डेस्कः किलर कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है। इस जंग में  अब तक 53,68,262  लोग संक्रमित हैं और 3,42,341 की मौत हो गई है  जबिक 22,23,895 ठीक हुए हैं। इस बीच कई देश महामारी से मुक्त होने का दावा भी कर रहे हैं। नई राहत की खबर यूरोपीय देश जर्मन से है  जहां  इस महामारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा, करीब 90 फीसदी हो गई है। संक्रमितों देशों में सातवें नंबर पर मौजूद जर्मनी में 1,79,768 में से 1,59,900 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर लौट चुके हैं। वहां इस बीमारी से मरने वालों की संख्या भी काफी कम है। अब तक 8,354 लोगों की मौत हुई है और 11,514 मामले ही सक्रिय हैं। दुनिया में अभी 53,68,262 संक्रमितों में से 3,42,341 की मौत हो गई है और 22,23,895 ठीक हुए हैं।

 

बता दे कि ब्राजील में कोरोना  मामलों की संख्या में अचानक बढने से वहां तोहराम मच गया है। देश में अबतक कोरोना वायरस के कुल 330,098 मामलों पाए गए हैं। इसके साथ ही यह संक्रमण के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर आ गया है, वहीं अमेरिका अभी भी पहले स्थान पर है। 22 मई को ब्राजील में कोरोना वायरस पॉजिटिव 20,803 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस वायरस से मरने वालों की संख्या 1,001 से बढ़कर 21,048 हो गई है।  वर्तमान में, जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका, दुनिया में 1,600,782 मामलों और 95,972 लोगों की मृत्यु के साथ पहले स्थान पर है। ब्राजील के साओ पाउलो राज्य में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले देखने को मिले। यहां कोरोना वायरस से अबतक 76,871 लोगों को पॉजिटिव पाया गया है, जबकि इस वायरस से मृत्यु दर 30 प्रतिशत है।

 

सर्बिया ने भी काफी हद तक पाया संक्रमण पर काबू
सर्बिया ने भी कोरोना पर काफी काबू पा लिया है। पिछले 24 घंटे में देश में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। कोरोना नियंत्रण केन्द्र के प्रतिनिधि प्रेडराग कोन ने शनिवार को बताया कि 23 मार्च के बाद से यह पहली बार है जब कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के105 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 11,092 हो गई है। अब तक 238 लोगों की मौत हुई है।सर्बिया ने देश में लागू आपातकाल को 6 मई को हटा लिया था जिसके बाद सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए कई संस्थानों और कंपनियों को दोबारा खोल दिया था।

 
तुर्की में दो माह में सबसे कम हुए मामले
तुर्की में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 952 लोग संक्रमित हुए हैं। देश में 25 मार्च के बाद से संक्रमितों की यह संख्या सबसे कम दैनिक वृद्धि है। स्वास्थ्य मंत्री फहरेटिन कोसा ने शुक्रवार देर रात ट्विटर पर लिखा, आज 952 नए मामले आए जिससे संक्रमितों की संख्या 1,55,686 हो गई है। हमने आज 27 मरीज खो दिए है जिससे मृतकों की संख्या 4,308 हो गई है। इसी अवधि में ठीक हुए लोगों की संख्या1,17,602 हो गई है।

 

फ्रांस में संक्रमितों की संख्या में कमी
फ्रांस के अस्पतालों में संक्रमण से ग्रस्त मरीजों की संख्या में गिरावट के साथ ही फ्रेंच हेल्थ सर्विस पर पड़े दबाव में कमी आई है। 200 मरीजों की दैनिक गिरावट के साथ अभी 17,383 लोग अस्पतालों में हैं। 64,209 लोगों को छुट्टी दे दी गई। 1,82,219 संक्रमितों में से 28,289 की मौत हुई है। 

 

पाकिस्तान में बढ़े मामले
पाकिस्तान में एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने सावधान किया है कि कोरोना वायरस को नियंत्रित करने के लिए यदि लोग सावधानियां नहीं बरतते हैं, तो कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़ती जाएगी। पाकिस्तान में संक्रमितों की संख्या 52,000 को पार कर गई है, जबकि 1,101 लोगों की मौत हो चुकी हैं।पाकिस्तान में स्वास्थ्य मामलों पर प्रधानमंत्री के विशेष सहायक जफर मिर्ज़ा ने शुक्रवार (22 मई) को कहा कि पिछले सप्ताह की वायरस ट्रैकिंग रिपोर्ट अच्छी नहीं थी और अगर सावधानी नहीं बरती गई, तो संक्रमण कई गुना बढ़ जाएगा। उन्होंने कहा, ''अगर लोग सावधानियां नहीं बरतते हैं, तो मामले और ज्यादा बढ़ सकते हैं।"

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!