परिवार के लिए पढाई छोड़ करनी पड़ी खेती, अब 91 साल की उम्र में किया डिप्लोमा

Edited By Tanuja,Updated: 12 Dec, 2019 05:51 PM

91 year old buffalo man gets high school diploma

जिंदगी में हर संघर्ष से जूझते हुए कुछ कर गुजरने वालों के लिए उम्र महज एक संख्या होती है। ऐसे लोगों के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति ही मायने रखती...

सिडनीः जिंदगी में हर संघर्ष से जूझते हुए कुछ कर गुजरने वालों के लिए उम्र महज एक संख्या होती है। ऐसे लोगों के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति ही मायने रखती है और इस तथ्य को सही साबित किया है मिनेसोटा के बफेलो में रहने वाले 91 वर्षीय क्लिफर्ड हैन्सन ने। हैन्सन ने सोमवार को हाई स्कूल का डिप्लोमा ग्रहण किया। इसी के साथ उनका अपनी पढ़ाई खत्म करने का सपना पूरा हुआ।

PunjabKesari

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दरअसल, अपनी किशोरावस्था के दौरान 1930 में हैन्सन के पास दो विकल्प थे। वह पढ़ाई करें या परिवार के भरण-पोषण के लिए अपने पिता की जगह खेतों पर काम करें। बीमार पिता और घर की आर्थिक स्थिति देखकर उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। लेक रिज केयर सेंटर में रह रहे हैन्सन ने कहा कि उन्हें आज खुद पर गर्व हो रहा है।

 

उन्होंने बताया कि जब आप खेती करते हैं तो अपना 98% वक्त देना होता है। ऐसे में आप इसके साथ-साथ कोई दूसरा काम नहीं कर सकते। मुझे आठवीं के बाद पढ़ाई छोड़नी पड़ी। इस उम्र में पढ़ाई करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी। तब जाकर सपना पूरा हुआ है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!