बैंक ऑफ चाइना के पूर्व चेयरमैन को कोर्ट ने दी मौत की सजा, करोड़ों की रिश्वत लेने के पाए गए दोषी

Edited By Pardeep,Updated: 26 Nov, 2024 10:43 PM

a chinese court sentenced the former chairman of the bank of china to death

बैंक ऑफ चाइना के पूर्व चेयरमैन लियू लियांगे को मंगलवार को भ्रष्टाचार और अवैध रूप से कर्ज जारी करने के लिए मौत की सजा सुनाई गई। हालांकि, यह सजा दो साल तक निलंबित रहेगी। चीन के पूर्वी शांदोंग प्रांत के जिनान शहर की एक अदालत ने अपने फैसले में कहा कि...

बीजिंगः बैंक ऑफ चाइना के पूर्व चेयरमैन लियू लियांगे को मंगलवार को भ्रष्टाचार और अवैध रूप से कर्ज जारी करने के लिए मौत की सजा सुनाई गई। हालांकि, यह सजा दो साल तक निलंबित रहेगी। चीन के पूर्वी शांदोंग प्रांत के जिनान शहर की एक अदालत ने अपने फैसले में कहा कि उन्होंने 12.1 करोड़ युआन (1.68 करोड़ अमेरिकी डॉलर) से अधिक की रिश्वत ली। 

सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ' की रिपोर्ट के अनुसार, अदालत ने कहा कि लियू को जीवन भर के लिए राजनीतिक अधिकारों से वंचित किया जाता है, उनकी सभी निजी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी और उनके सभी अवैध लाभ को वसूल कर सरकार के खजाने में जमा कर दिया जाएगा। 

अदालत ने पाया कि लियू ने एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट बैंक ऑफ चाइना और बैंक ऑफ चाइना में अपने विभिन्न पदों का लाभ उठाकर कर्ज देने, परियोजना सहयोग और कार्मिक व्यवस्था जैसे मामलों में रिश्वत लेकर दूसरों की मदद की। इसके अलावा, उन्हें नियमों का उल्लंघन करते हुए अयोग्य कंपनियों को 3.32 अरब युआन से अधिक के ऋण जारी करने में भी दोषी पाया गया। 

लियू हाल में भ्रष्टाचार के लिए दंडित होने वाले दूसरे प्रमुख चीनी बैंकर हैं। इससे पहले 20 नवंबर को चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने भ्रष्टाचार के चलते चीन के एग्रीकल्चर बैंक ऑफ चाइना पूर्व उपाध्यक्ष लू वेनलोंग को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!