नासा ने की एक नई खोज, धरती के निकट मिली नए किस्म की चुंबकीय प्रक्रिया

Edited By Isha,Updated: 10 May, 2018 05:02 PM

a new discovery of nasa a new type of magnetic process found near earth

अंतरिक्ष एजेंसी नासा के एक अंतरिक्षयान द्वारा उपलब्ध कराए गए डेटा का इस्तेमाल कर वैज्ञानिकों ने धरती के निकट वातावरण में एक नए किस्म की चुंबकीय प्रक्रिया का पता लगाया है। इस नए अध्ययन में चुंबकीय संयोजन को लगातार

वाशिंगटनः अंतरिक्ष एजेंसी नासा के एक अंतरिक्षयान द्वारा उपलब्ध कराए गए डेटा का इस्तेमाल कर वैज्ञानिकों ने धरती के निकट वातावरण में एक नए किस्म की चुंबकीय प्रक्रिया का पता लगाया है। इस नए अध्ययन में चुंबकीय संयोजन को लगातार बदलते रहने वाले प्लाज्मा में देखा गया जहां इससे पहले इसे कभी नहीं देखा गया था। कैलिफोर्निया  विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अनुसंधानकर्ता ताई फान ने बताया , प्लाज्मा जगत में दो घटनाएं बहुत महत्त्वपूर्ण होती हैं - चुंबकीय पुनर्संयोजन और वायुमंडलीय विक्षोभ। यह खोज इन दोनों प्रक्रियाओं को जोड़ती है।  यह अध्ययन ‘ नेचर ’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।
PunjabKesari
अमरीका के कैलिफोर्निया आस - पास के अंतरिक्ष में होने वाली सबसे महत्त्वपूर्ण प्रक्रियाओं में से एक है जो आवेशित कणों से भरा हुआ होता है जिन्हें हम प्लाज्मा के तौर पर जानते हैं। यह बुनियादी प्रक्रिया चुंबकीय ऊर्जा को खत्म करती है और अव आवेशित कणों को प्रेरित करती है। ये दोनों ही एक ऐसे गतिशील अंतरिक्ष मौसम प्रणाली को विकिसत करने में मदद करते हैं जिसे अनुसंधानकर्ता बेहतर तरीके से समझना चाहते हैं और जिस प्रकार आज वे पृथ्वी पर मौसम के मिजाज का अनुमान लगाते हैं हो सकता है इस प्रणाली की मदद से किसी दिन वे अंतरिक्ष की मौसमी परिस्थितियों का भी पूर्वानुमान लगा पाएं।       

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!