प्रोफेसर ने स्टूडेंट के बच्चे को 3 घंटे पीठ पर लादकर कराई पढ़ाई (Photos Viral)

Edited By Tanuja,Updated: 30 Sep, 2019 11:53 AM

a professor held her student s baby while giving a lecture

इन दिनों एक कॉलेज प्रोफेसर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस महिला का ...

इंटरनेशनल डेस्कः इन दिनों एक कॉलेज प्रोफेसर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस महिला का नाम डॉक्टर राम सिसे को सिसे है, जो कि जॉर्जिया के Gwinnett कॉलेज प्रोफेसर हैं। सबसे खास बात ये है कि महिला की पीठ पर कपड़े के सहारे एक छोटा सा बच्चा बांधा हुआ है। ये बच्चा उनकी एक स्टूडेंट एना का है। उन्होंने ऐसा इसलिए किया ताकि बच्चे की मां सही से पढ़ सकें और उन्हें लिखने में कोई दिक्कत न हो। मां को लिखने में दिक्कत हो रही थी।

PunjabKesari

ऐसे में सिसे ने बच्चे को पूरे 3 घंटे तक संभाला। कहते हैं कि मां-बाप बच्चे के जीवन में अहम रोल निभाते हैं, लेकिन सिसे जैसे टीचर कई बार इस बात को गलत सा साबित कर दिया। स्टूडेंट ने सिसे से पूछा था कि वो बच्चे को क्लास में ला सकती है। वो पहले ही कुछ क्लासेज मिस कर चुकी थी। सिसे के मुताबिक, जब बच्चे को लेकर उनकी स्टूडेंट क्लास में आई तब तो सब ठीक था। लेकिन उन्होंने फिर देखा की उन्हें बच्चे को गोद में पकड़ने में दिक्कत हो रही है। इसलिए उन्होंने स्टूडेंट की मदद की।
PunjabKesari

एना कहती हैं कि उनकी रोल मॉडल उनकी मां है। लेकिन सिसे ने जो किया वो बहुत लोगों के लिए रोल मॉडल है। डॉक्टर सिसे की बेटी ने इस तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया। इसके बाद तो लोगों ने सिसे की जमकर तारीफ की। अब तक उनके इस ट्वीट को 11 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट और 57 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!