ऐतिहासिक बैठक से पहले आबे की अपील, जापान की सुरक्षा चिंताओं पर ध्यान दे अमरीका

Edited By Isha,Updated: 06 Jun, 2018 02:25 PM

abe s appeal focusing on japan s security concerns usa

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ होने वाले ऐतिहासिक बैठक के परिप्रेक्ष्य में जापान की की सुरक्षा चिंताओं पर

टोक्योः जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ होने वाले ऐतिहासिक बैठक के परिप्रेक्ष्य में जापान की की सुरक्षा चिंताओं पर ध्यान देने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा कि अमरीका उत्तर कोरिया के प्रति जापान के रवैये से भलीभांति अवगत हैं।  आबे गुरुवार को ट्रंप से बातचीत के दौरान फिर से अपने नजदरकी संबंधों की दुहाई देते हुए अपनी अपील को दोहरायेंगे।
PunjabKesari
राष्ट्रपति बनने के बाद  आबे और  ट्रंप के बीच अब तक 30 बार बातचीत हो चुकी है , जिसमें आठ बार आमने-सामने बैठकर बातचीत शामिल है।  विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, जापान ने बार-बार यह स्पष्ट किया है कि वह सामूहिक विनाश और सभी श्रेणियों के बैलिस्टिक मिसाइलों के सभी हथियारों के पूर्ण, सत्यापन योग्य और अपरिवर्तनीय विघटन के पक्ष में है। जापान की स्थिति अभी तक नहीं बदली है और हमें लगता है कि अमेरिका निश्चित रूप से जापान की स्थिति को समझता है।

क्या है जापान को डर
जापान की चिंता इस बात को लेकर है कि  ट्रंप, जिनकी निगाहें नवंबर के कांग्रेस चुनावों टिकी हैं, कहीं इस आशय का समझौता ना कर लें जिसमें उन्हें परमाणु हमले से अमेरिकी शहरों की रक्षा करने की अनुमति मिल जाएगी , लेकिन जापान को छोटी रेंज मिसाइलों के लिए कमजोर छोड़ दिया जाएगा। जापान को यह भी डर है कि  ट्रंप अंतत: दक्षिण कोरिया में अमेरिकी सैन्य बलों को कम करने के लिए सहमत हो सकते हैं, जिससे जापान को भारी चीनी प्रभाव के तहत कोरियाई प्रायद्वीप में एक फ्रंटलाइन देश के रूप में छोड़ दिया जा सकता है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!