US सांसद ने कहा- अनुच्छेद 370 खत्म करने से भारतीयों के लिए खुले समानता के दरवाजे

Edited By Tanuja,Updated: 21 Nov, 2019 12:48 PM

abolishing article 370 opens doors for equality for indians us senetor

मेरिका के एक सांसद ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करना ‘‘सभी भारतीयों के लिए समानता'''' के दरवाजे खोलता है...

वाशिंगटनः अमेरिका के एक सांसद ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करना ‘‘सभी भारतीयों के लिए समानता'' के दरवाजे खोलता है और यह घाटी में शांति की दिशा में बढ़ाया गया कदम है। गौरतलब है कि भारत ने पांच अगस्त को संविधान के अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म कर दिया था और जम्मू-कश्मीर को प्रदत्त विशेष दर्जा भी वापस ले लिया था। इसके साथ ही राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था।

PunjabKesari

इस कदम का स्वागत करते हुए सांसद पेट ओलसोन ने बुधवार को कहा, ‘‘इस वर्ष की शुरुआत में भारत की संसद ने पुष्टि की कि अनुच्छेद 370 का अस्थायी दर्जा खत्म होना चाहिए। यह खत्म हो गया। इससे जम्मू-कश्मीर की जनता को सभी भारतीय की तरह समान अधिकार मिले। यह राज्यसभा में 61 के मुकाबले 125 मतों से और लोकसभा में 70 के मुकाबले 370 मतों से पारित हुआ। इस कदम ने सभी भारतीयों के लिए समानता के द्वार खोले।''

PunjabKesari

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि यह कदम कश्मीर में शांति की दिशा में उठाया गया कदम बने।'' ओलसोन ने कहा कि अनुच्छेद 370 एक अस्थायी प्रावधान था और ‘‘लगातार 70 वर्ष तक इसके कारण जम्मू-कश्मीर के नागरिक अन्य भारतीयों के मुकाबले भिन्न कानूनों, नागरिकता के अलग नियमों और संपत्ति के मालिकाना हक के संबंध में भिन्न नियमों के तहत रह रहे थे।''

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!