अबू धाबी के युवराज ने पीएम मोदी और इमरान से की फोन पर बात

Edited By Pardeep,Updated: 28 Feb, 2019 10:29 PM

abu dhabi s yuvraj speaks to pm modi and imran on phone

अबू धाबी के युवराज मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने भारत - पाकिस्तान के बीच मौजूद तनाव को दूर करने की अपनी कोशिशों के तहत बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान से फोन पर बात की। नाहयान जोकि यूएई सशस्त्र बलों के...

दुबई: अबू धाबी के युवराज मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने भारत - पाकिस्तान के बीच मौजूद तनाव को दूर करने की अपनी कोशिशों के तहत बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान से फोन पर बात की। 

नाहयान जोकि यूएई सशस्त्र बलों के डिप्टी सुप्रीम कमांडर भी हैं, ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री खान से बात की है। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के एक हमले में 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएएफ के 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारत और पाक के बीच तनाव बढ़ गया। भारत ने बालाकोट स्थित जैश के सबसे बड़े प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमले किए। पाकिस्तान ने एक दिन बाद बुधवार को जवाबी कार्रवाई की।

नाहयान ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा गया है कि उन्होंने बृहस्पतिवार को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को फोन कॉल किए। इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) की बैठक की शुक्रवार को आबू धाबी द्वारा मेजबानी किए जाने से एक दिन पहले उनका यह ट्वीट आया है। विदेश मंत्रियों के इस सम्मेलन में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। 

हालांकि, ओआईसी के सदस्य देश पाकिस्तान ने इस बैठक में सुषमा की उपस्थिति पर अपना ऐतराज जताया है। पाकिस्तान से प्राप्त खबरों में कहा गया है कि सऊदी विदेश मंत्री अदेल अल जुबेर का भी बृहस्पतिवार को इस्लामाबाद की यात्रा करने का कार्यक्रम है। वह सऊदी युवराज मुहम्मद बिन सलमान का अहम संदेश लेकर जा रहे हैं।      

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!