अफगानिस्तान ने पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के दौरे से दो दिन पहले बढ़ाए कोयले के दाम

Edited By Tanuja,Updated: 20 Jul, 2022 06:17 PM

afghanistan raises coal prices  ahead of visit by pakistan delegation

पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ द्वारा अफगानिस्तान से कोयला आयात करने की मंजूरी के कुछ दिनों बाद, काबुल ने इस्लामाबाद के एक...

इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ द्वारा अफगानिस्तान से कोयला आयात करने की मंजूरी के कुछ दिनों बाद, काबुल ने इस्लामाबाद के एक प्रतिनिधिमंडल की यात्रा से दो दिन पहले पाकिस्तान के लिए कोयले की कीमतें  बढ़ा दीं। जियो न्यूज ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया कि तालिबान सरकार ने इस बार कोयले की कीमत में 80 डॉलर प्रति टन की बढ़ोतरी की है। कोयले की कीमत 200 अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 280 डॉलर प्रति टन हो गई है। 

 

अफगानिस्तान के खनिज और पेट्रोलियम मंत्रालय के प्रवक्ता इस्मातुल्ला बुरहान ने कहा कि कोयले की नई कीमत तत्काल प्रभाव से लागू होगी। वैश्विक बाजार में कीमतों में लगातार उछाल के कारण कोयले की कीमत में वृद्धि हुई है।  बुरहान ने कहा कि पाकिस्तान को हर दिन 10,000 टन कोयले का निर्यात किया जाता है जिससे देश को लाखों की कमाई होती है। जियो न्यूज ने अफगान मीडिया के हवाले से बताया कि पाकिस्तान का एक व्यापार प्रतिनिधिमंडल 18 से 20 जुलाई तक काबुल का दौरा करेगा और उनके बीच द्विपक्षीय व्यापार और कोयला आयात पर चर्चा होगी।  बयान के अनुसार उन्होंनेसंबंधित अधिकारियों को इस संबंध में एक कुशल प्रणाली बनाने के आदेश भी दिए।

 

 बता दें कि तालिबान के अनुसार, कोयले की कीमत बढ़ाने का उद्देश्य कर की राशि में वृद्धि करना और उस देश के लिए राजस्व उत्पन्न करना था जो पहले से ही अंतरराष्ट्रीय सहायता के सूखने के कारण आर्थिक उथल-पुथल में है। इस महीने की शुरुआत में तालिबान ने पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ द्वारा अफगानिस्तान से कोयला आयात करने की मंजूरी के बाद कोयले की कीमत में 30 प्रतिशत की वृद्धि की थी। स्थानीय मीडिया ने बताया कि अफगानिस्तान के वित्त मंत्रालय ने पहले विश्व बाजारों में कोयले की कीमतों में वृद्धि के कारण कोयले की कीमत 90 डॉलर प्रति टन से बढ़ाकर 200 डॉलर प्रति टन कर दी थी।

 

शहबाज शरीफ के अनुसार, तालिबान के नेतृत्व वाले अफगानिस्तान से कोयला आयात करके पाकिस्तान दो अरब डॉलर से अधिक की बचत करेगा। शहबाज शरीफ ने देश में कम लागत वाली बिजली पैदा करने में मदद के लिए डॉलर के बजाय पाकिस्तानी रुपये में अफगानिस्तान से सुपर-क्रिटिकल गुणवत्ता वाले कोयले के आयात को मंजूरी दी थी। उल्लेखनीय है कि सरकार कोयले के निर्यात पर 30 प्रतिशत सीमा शुल्क वसूल करती है। इसके अलावा, वैश्विक समुदाय द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रतिबंधों के बाद, तालिबान अब जीवित रहने के लिए अपने प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर है।

 

तालिबान पाकिस्तान को कोयला निर्यात बढ़ा रहा है और बिक्री पर शुल्क बढ़ा दिया है, अधिकारियों ने कहा, क्योंकि समूह का लक्ष्य प्रत्यक्ष विदेशी धन के अभाव में अपने खनन क्षेत्र से अधिक राजस्व उत्पन्न करना है। शीर्ष निर्यातक इंडोनेशिया द्वारा 2022 में पहले निर्यात पर प्रतिबंध लगाने और फिर रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद कीमतों में और वृद्धि करने के बाद यह कदम वैश्विक कोयले की कीमते रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!