अफगानिस्तान की पहली महिला फिल्म डायरेक्टर को बदमाशों ने गोलियों से भूना

Edited By Yaspal,Updated: 27 Aug, 2020 09:32 PM

afghanistan s first female film director was gunned down by miscreants

अफगानिस्तान की पहली फिल्म डायरेक्टर सबा सहर को अज्ञात बंदूकधारी बदमाशों ने सबा को चार गोली मार दी। अच्छी खबर यह है कि सबा अब जिंदगी और मौत के खतरों से बाहर आ गई हैं। सबा एक प्रमुख महिला अफगान फिल्म निर्देशक और एक्ट्रेस है। वह अफगानिस्तान पुलिस में...

इंटरनेशनल डेस्कः अफगानिस्तान की पहली फिल्म डायरेक्टर सबा सहर को अज्ञात बंदूकधारी बदमाशों ने सबा को चार गोली मार दी। अच्छी खबर यह है कि सबा अब जिंदगी और मौत के खतरों से बाहर आ गई हैं। सबा एक प्रमुख महिला अफगान फिल्म निर्देशक और एक्ट्रेस है। वह अफगानिस्तान पुलिस में एक सीनियर अधिकारी हैं। सबा सहर अपने पति के साथ बुधवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में कार ड्राइव करके कहीं जा रही थीं।

सबा तालिबानी संगठन की मुखर आलोचक हैं
सबा 44 वर्ष की हैं और वह अफगानिस्तान की पहली महिला निर्देशक हैं। सबा ने कई डॉक्यूमेंटरी और फिल्मों का निर्देशन किया है। सबा तालिबानी संगठन की गतिविधियों की मुखर आलोचक रहीं हैं। वह सामाजिक और राजनीतिक संस्थाओं में रूढ़िवादियों की प्रमुख भूमिका की भी आलोचक रही हैं।

तीन बंदूकधारियों ने किया उनपर हमला
बुधवार को उनकी गाड़ी पर तीन बंदूक​धारियों ने हमला कर दिया और गोलियां चलानी शुरू कर दी। घटना के समय उनके साथ दो बॉडीगार्ड मौजूद था। सबा का एक बच्चा और उनका ड्राइवर भी उनके साथ मौजूद था। उनके अलावा किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

20 घंटे कोमा में रहने के बाद अब खतरे से बाहर
सबा के पति इमाल जाकी ने कहा कि वह पिछले 20 घंटों से कोमा में हैं। उन्हें पेट में चार गोली लगी है। हालांकि अब वह खतरे से बाहर हैं। सबा ने पुलिस विभाग में 10 साल से ज्यादा अपनी सेवाएं दी हैं और हाल ही में उन्हें विशेष पुलिस बल में जेंडर से जुड़े मामलों को देखने के लिए उप प्रमुख बनाया गया है। पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता के अनुसार बंदूकधारी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. इस घटना की पड़ताल पुलिस अधिकारी कर रहे हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!