आखिर कोरोना वायरस का इलाज क्यों नहीं ढूंढ पा रहा है चीन?

Edited By Pardeep,Updated: 30 Jan, 2020 11:36 PM

after all why is china unable to find a cure for corona virus

एक ऐसा वायरस जिसकी जानकारी अब तक विज्ञान में थी ही नहीं, वो चीन में तो कहर ढा रहा है। अब ये वायरस दुनिया के कई दूसरे देशों तक भी पहुंच गया है। बीते साल के दिसंबर में चीन के वुहान शहर से फैले इस वायरस का नाम है कोरोना वायरस। चीन में इस कारण अब तक 170...

बीजिंगः एक ऐसा वायरस जिसकी जानकारी अब तक विज्ञान में थी ही नहीं, वो चीन में तो कहर ढा रहा है। अब ये वायरस दुनिया के कई दूसरे देशों तक भी पहुंच गया है। बीते साल के दिसंबर में चीन के वुहान शहर से फैले इस वायरस का नाम है कोरोना वायरस।
PunjabKesari
चीन में इस कारण अब तक 170 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वुहान शहर के अलावा इस संक्रमण का एक मामला बीजिंग में भी पाया गया है जिसके बाद बीजिंग प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो जितना हो सके यात्रा करने से बचें। जर्मनी और जापान में कोरोना वायरस के मामले ऐसे लोगों में पाए गए हैं, जो कभी चीन नहीं गए। हॉन्गकॉन्ग ने भी इसके मद्देनज़र कड़ी पाबंदियों की घोषणा की है। रूस ने चीन के साथ सटी अपनी सीमा का अधिकतर हिस्सा पूरी तरह बंद कर दिया है। विश्व भर के स्वास्थ विशेषज्ञ इस वक्त इस वायरस के कारण हाई अलर्ट पर हैं।
PunjabKesari
क्या है कोरोनावायरस? 
अपने आकार में क्राउन (कांटों वाला) जैसा दिखने के कारण इस वायरस का नाम कोरोना पड़ा है। कोरोना वायरस इंसान के फेफ़ड़ों में घातक संक्रमण करता है। सबसे पहले संक्रमित व्यक्ति के शरीर का तापमान बढ़ जाता है यानी उसे बुखार आता है जिसके बाद उसे सूखी खांसी होती है। एक सप्ताह बाद उसे सांस लेने में दिक्कत होती है। अब तक मौजूद जानकारी के अनुसार इस ख़ास वायरस की एक बड़ी फैमिली है जिसमें से केवल छह वायरस ही इंसान को संक्रमित कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इंसानों में बीमारी फैलाने वाला कोरोना वायरस इस फैमिली का सांतवा सदस्य है। इस फैमिली के वायरस के कारण पहले व्यक्ति को सर्दी जुक़ाम और खांसी होती है, और फिर स्थिति गंभीर होती जाती है।

क्यों नहीं मिल रहा इसका इलाज?
इस वायरस के संक्रमण के तुरंत बाद व्यक्ति की मौत नहीं होती। जानकार मानते हैं कि इस कारण इससे संक्रमित लोगों की संख्या का सही आंकड़ा पता करना मुश्किल है। इसे पहले कोरोना वायरस के पाए गए मामलों का नाता वुहान के साउथ चाइना सी-फूड होलसेल मार्केट से बताया जाता रहा है। लेकिन 1 दिसंबर 2019 से संक्रमण से जुड़े दस्तावेज़ इस ओर इशारा करते हैं कि इस कोरोना वायरस का वुहान के सी-फूड मार्केट से कोई नाता नहीं है। वहीं रही सार्स की बात तो ये वायरस पहले चमगादड़ों से बिल्लियों में और फिर बिल्लियों से इंसानों में फैला था। अगर ये पता चल जाए कि वायरस सबसे पहले किस जानवर से फैलना शुरू हुआ है तो इसकी रोकथाम में काफ़ी मदद मिलती है।

संक्रमण कब हुआ इसका पता नहीं चलता?
चीनी वैज्ञानिकों का कहना है कि संक्रमण के लक्षण दिखने से कहीं पहले व्यक्ति में संक्रमण हो चुका होता है। इस वायरस का इन्क्यूबेशन पीरियड (संक्रमण और लक्षण दिखने के बीच की वक्त) एक से 14 दिन तक हो सकता है। सार्स और इबोला वायरस में लक्षण आने पर ही संक्रमण का खतरा अधिक होता है, इस कारण संक्रमित व्यक्ति को अलग-थलग कर के स्थिति पर काबू पाया जा सकता है, लेकिन कोरोना वायरस के मामले में ऐसा नहीं किया जा सकता। लंदन के इंपीरियल कॉलेज ऑफ इन्फेक्शियस डिज़ीज विभाग की प्रोफ़ेसर वेन्डी बार्कले कहती हैं, "वायरस अक्सर सांस और बातचीत करने से भी फैल सकता है और इसमें आश्चर्य नहीं होगा कि कोरोना वायरस भी ऐसे ही फैलता हो।" डॉ गोल्डिंग कहती हैं, "जब तक वायरस के स्रोत यानी कैरियर का पता नहीं चलता तब तक ये कहना भी मुश्किल है कि हमें कितना चिंतित होना चाहिए, इसका डर बना रहेगा।"

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!