पापुआ न्यू गिनी से कटे गांवों तक पहुंचने लगी मदद, 2 हफ्ते पहले आया था भूकंप

Edited By Punjab Kesari,Updated: 12 Mar, 2018 01:36 PM

aid reaching cut off png villages devastated after big quake

पापुआ न्यू गिनी के पहाड़ी क्षेत्र में 2 हफ्ते पहले आए भूकंप के चलते शहरों से कट गए दूर-दराज के इलाकों तक अंतत: मदद पहुंचने लगी है। राहत प्रमुख ने सोमवार को यहां पहुंचकर दबे हुए घरों और ढहे हुए पर्वतों के विध्वंसकारी दृश्यों का विवरण दिया।

सिडनीः पापुआ न्यू गिनी के पहाड़ी क्षेत्र में 2 हफ्ते पहले आए भूकंप के चलते शहरों से कट गए दूर-दराज के इलाकों तक अंतत: मदद पहुंचने लगी है। राहत प्रमुख ने सोमवार को यहां पहुंचकर दबे हुए घरों और ढहे हुए पर्वतों के विध्वंसकारी दृश्यों का विवरण दिया। अलग- थलग पड़े गांवों तक पहुंचने के लिए आपदा कर्मियों को भूस्खलनों, बाधित सड़कों और बिजली व संचार की बाधित आपूर्ति से जूझना पड़ा।

प्रशांत महासागरीय देश के अंदरूनी पर्वतीय क्षेत्र में 26 फरवरी को आए 7.5 तीव्रता के भूकंप में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। हजारों लोग घायल हो गए और कई लोग लापता हो गए। प्रधानमंत्री पीटर ओनील ने रविवार शाम बताया कि ऑस्ट्रेलियाई सैन्य बल के सी130 विमान और चीनूक हेलीकॉप्टर की मदद से दूरदराज इलाकों में खाद्य सामग्रियां और पानी पहुंचाया गया। देश के आपातकाल नियंत्रक बिल हैंबलिन ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र के लॉजिस्टिक विशेषज्ञों द्वारा आपदा दलों को सहायता दी जा रही है। इन विशेषज्ञों ने मध्य एशिया और अफ्रीका में इसी तरह के प्रयासों का संचालन किया था।     

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!