एयर कनाडा ने इराक एयरस्पेस को नजरअंदाज कर उड़ानों का रास्ता बदला

Edited By Pardeep,Updated: 09 Jan, 2020 04:29 AM

air canada ignores iraq airspace and diverts flights

ईरान और अमेरिका के कारण पश्चिमी एशिया में बढ़ते तनाव के बीच एयर कनाडा ने इराक के एयरस्पेस को नजरअंदाज कर उड़ानों का रास्ता दुबई की ओर बदलने का फैसला लिया है। कनाडा राष्ट्रीय एयर सेवा ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। एयर कनाडा ने बयान जारी कर कहा,...

टोरंटोः ईरान और अमेरिका के कारण पश्चिमी एशिया में बढ़ते तनाव के बीच एयर कनाडा ने इराक के एयरस्पेस को नजरअंदाज कर उड़ानों का रास्ता दुबई की ओर बदलने का फैसला लिया है। कनाडा राष्ट्रीय एयर सेवा ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी।

एयर कनाडा ने बयान जारी कर कहा, ‘‘पश्चिमी एशिया में तनाव के हालात को देखते हुए सभी अंतररष्ट्रीय विमान कंपनियों की तरह एयर कनाडा ने एहतियातन फैसला लिया है। उड़ानों को दुबई की तरफ बदलने का फैसला किया है। ये नवीनतम समायोजन इराक के हवाई क्षेत्र से संबंधित हैं जिसे फिलहाल हम नजरअंदाज कर रहे हैं।''

एयरलाइन्स ने कहा कि वह पिछले वर्ष से ही इराक के एयरस्पेस को नजरअंदाज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह पश्चिमी एशिया के हालात पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने अमेरिका द्वारा गत शुक्रवार को बगदाद अंर्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास रॉकेट के हमले में जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने के लिए बुधवार को इराक में स्थित दो अमेरिकी एयरबेस पर मिसाइल से हमला किया था।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!