अल्‍जीरिया में सैन्‍य विमान दुर्घटनाग्रस्‍त, 257 लोगों की मौत

Edited By Tanuja,Updated: 12 Apr, 2018 05:33 AM

algerian military plane crash killed all 257people

अल्‍जीरिया की राजधानी अलजीयर्स से 20 मील की दूरी पर स्‍थित बौफारिक में एयरपोर्ट के नजदीक आज एक सैन्‍य विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया जिसमें 257 लोगों की मौत हो गई...

अल्जीयर्स ( अल्जीरिया): अल्जीरिया के एक सैन्य विमान के आज दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से कम-से-कम 257 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में अधिकतर सैनिक और उनके परिवार के सदस्य हैं। राजधानी अल्जीयर्स से 25 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित बुफारिक वायुसेना अड्डे से उड़ान भरने के तत्काल बाद आईएल -76 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।  सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मृतकों में विमान के चालक दल के 10 सदस्य और 247 यात्री शामिल हैं। यात्रियों में अधिकतर सशस्त्र बलों के सदस्य थे।  
PunjabKesari

अल्जीरिया की सत्तारूढ़ एफएलएन पार्टी के एक सदस्य ने निजी टीवी चैनल एन्नाहर को बताया कि मृतकों में से 26 सदस्य पॉलिसारियों के हैं। ये पड़ोसी पश्चिमी सहारा की आजादी के लिए लड़ रहे है और ये अल्जीरिया के समर्थित समूह में शामिल हैं।  
PunjabKesariअल्जीरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह विमान टिंडौफ की ओर जा रहा था जो पश्चिमी सहारा के साथ देश की सीमा से सटा हुआ क्षेत्र है, लेकिन हवाई अड्डे से उड़ान भरते ही हवाई अड्डा परिसर के पास ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।  टिडौफ हजारों शरणार्थियों को स्थल है। टिंडौफ पश्चिमी सहारा में गतिरोध होने से हजारों निर्वासित शरणार्थियों को स्थल है, जिनमें से कई पॅालिसारियो समर्थक भी हैं। अल्जीरिया के रक्षा मंत्री ने अपने बयान में पीड़तिों के परिवार के प्रति समवेदना व्यक्त की। उल्लेखनीय है कि फरवरी 2014 में अल्जीरिया का वायु सेना लोकहीड सी-130 हेरकुलस पूर्वी अल्जीरिया की पहाड़यिों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 77 यात्रियों की मौत हो गयी थी और एक व्यक्ति जीवित बचा था। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!