बिना हाथों के ये शख्स करता है स्टाइलिश हेयर कटिंग, देखिए Video

Edited By Isha,Updated: 13 Aug, 2018 02:29 PM

amazing and weird news barber born with no hands

जिंदगीं को अक्सर संघर्ष का दूसरा नाम कहा जाता हैं और हम सब ही अपनी जिंदगियों में आने वाली जरा-जरा सी परेशानियों से घबरा जाते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में

इंटरनैशनल डेस्कः जिंदगीं को अक्सर संघर्ष का दूसरा नाम कहा जाता हैं और हम सब ही अपनी जिंदगियों में आने वाली जरा-जरा सी परेशानियों से घबरा जाते हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहें हैं जिसने अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाकर वो कर दिखाया है जो हमारे लिए असंभव सा ही लगता है। जी हां, ये हैरतअंगेज कहानी है अर्जेंटीना के 20 वर्षीय गेब्रियल हेरेडिया की। गेब्रियल के जन्म से ही हाथ नहीं थे। मगर,उन्होंने अपने जीवन की इस बाधा को दरकिनार करते हुए सिर्फ 14 साल की उम्र में ही एक हेयरड्रैसर बनने की पहल की। परिवार,दोस्तों और स्कूल ने कभी भी गेब्रियल को भेदभाव महसूस नहीं होने दिया।

गेब्रियल ने अपनी गंभीर विकलांगता के साथ बढ़ने के बारे में कहा कि मैंने अपने आप से एक गिलास पानी की सेवा करना सीखा है, मैंने अध्ययन किया है, मैंने एक बाइक, एक मोटरसाइकिल और यहां तक ​​कि एक कार चलाने के लिए भी सवारी करना सीखा है। आपको बता दें कि उनका इतनी छोटी उम्र में हेयरड्रैसर बनने की प्रेरणा उनकी मां बनी। जो खुद एक हेयरड्रैसर हैं।

गेब्रियल ने हेयर कटिंग की शुरूआत शौकिया तौर पर की थी। लेकिन धीरे-धीरे दाढ़ी,बाल काटने, ट्रिमिंग करने की सभी तकनीकों को सीखने पर इस काम को ही अपना पेशा बनाने का फैसला किया। कुछ समय के बाद ही परिवार की मदद से गेब्रियल अपना पहला हेयर कटिंग सैलून खोलने में कामयाब हो गए। अपने सैलून मे काम करने के अलावा गेब्रियल अब अर्जेंटीना कोर्टा के एक संगठन के साथ जुड़कर हेयरड्रेसिंग में रुचि रखने वालों को हेयरड्रेसिंग सिखाते हैं। ताकि वे सभ्य नौकरियां पाने के लिए आवश्यक कौशल का निर्माण कर सकें। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!